Pune

अमेरिका में खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, FBI ने 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार

अमेरिका में खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, FBI ने 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार

अमेरिका की FBI ने कैलिफोर्निया में 8 खालिस्तान समर्थक आतंकियों को गिरफ्तार किया। इन पर अपहरण, हथियार तस्करी और आतंकी साजिश जैसे गंभीर अपराधों में केस दर्ज हैं।

Khalistan Terrorists: अमेरिका में भारत से फरार खालिस्तान समर्थक आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। यह कार्रवाई कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में की गई जहां FBI और स्थानीय एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने 8 भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह के नाम शामिल हैं। यह सभी आरोपी लंबे समय से अमेरिका में सक्रिय थे और भारत में कई संगीन मामलों में वांटेड थे।

FBI और SWAT टीम का जॉइंट ऑपरेशन

स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी की SWAT टीमें FBI की स्पेशल यूनिट के साथ इस ऑपरेशन में शामिल रहीं। यह कार्रवाई खालिस्तानी नेटवर्क को कमजोर करने के इरादे से की गई। अमेरिका की धरती पर छिपे बैठे इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अपहरण, गैरकानूनी कैद, अवैध हथियार, आतंक फैलाने की साजिश और गवाहों को धमकाने जैसे कई केस दर्ज थे।

गिरफ्तार आतंकियों पर गंभीर आपराधिक मामले

इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। इनके खिलाफ सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों से हमले, गैंग एक्ट के तहत केस, मशीन गन और असॉल्ट राइफल रखने, शॉर्ट बैरल राइफल बनाने और अवैध मैगजीन बेचने जैसे आरोप भी शामिल हैं।

इसके अलावा इन सभी पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना, खालिस्तानी विचारधारा को प्रचारित करने और अमेरिका से भारत के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फिर उन्हें अमेरिका की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पवित्र बटाला के खिलाफ जारी था रेड कॉर्नर नोटिस

FBI ने जिन आतंकियों को पकड़ा है, उनमें पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला सबसे अहम नाम है। यह आतंकी भारत में हत्या, हत्या की कोशिश, हथियार तस्करी और वसूली जैसे मामलों में वांटेड था। बटाला पुलिस ने करीब 6 महीने पहले इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।

अमृतसर और बटाला पुलिस जिलों में पवित्र के खिलाफ कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पवित्र सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Leave a comment