Columbus

अमेरिका में मेडिकल फ्लाइट क्रैश, उड़ान के दौरान लगी आग, दो पायलट और दो हेल्थ वर्कर्स की मौके पर मौत

अमेरिका में मेडिकल फ्लाइट क्रैश, उड़ान के दौरान लगी आग, दो पायलट और दो हेल्थ वर्कर्स की मौके पर मौत

अमेरिका के एरिजोना में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश हो गया। विमान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चिनले एयरपोर्ट के पास हुआ। कारणों की जांच की जा रही है।

US Plane Crash: अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक बेहद दुखद और सनसनीखेज हादसा हुआ है। एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। यह हादसा नवाजो नेशन क्षेत्र के चिनले एयरपोर्ट के पास हुआ जब विमान लैंडिंग की तैयारी में था। विमान ने न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क से उड़ान भरी थी और उड़ान के कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई।

क्या हुआ हादसे के समय

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह प्लेन एक "बीचक्राफ्ट किंग एअर 300" मॉडल का था। विमान ने मंगलवार को अल्बुकर्क से उड़ान भरी और उसे चिनले में एक मरीज को लेने के लिए लैंड करना था। लेकिन लैंडिंग से पहले ही अचानक से विमान में आग लग गई और वह हवा में ही क्रैश हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, प्लेन हवा में जलता हुआ गिरा और देखते ही देखते पूरी तरह राख हो गया।

कौन थे विमान में सवार

विमान में दो पायलट और दो हेल्थकेयर वर्कर्स सवार थे। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत हो गई। यह मेडिकल फ्लाइट एक इमरजेंसी रेस्क्यू मिशन पर थी और चिनले में एक गंभीर मरीज को लाने जा रही थी। अफसोस की बात यह रही कि न तो कोई बच पाया और न ही किसी को रेस्क्यू किया जा सका।

हादसे की पुष्टि और बयान

नवाजो पुलिस डिपार्टमेंट के कमांडर एम्मेट याजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विमान जैसे ही चिनले पहुंचा, लैंडिंग से पहले उसमें तकनीकी खराबी आई। उन्होंने कहा कि पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिश की लेकिन आग लगने के कारण विमान तुरंत क्रैश हो गया। यह पूरी घटना दोपहर 12:44 बजे के आसपास हुई।

अभी तक सामने नहीं आई दुर्घटना की वजह

विमान हादसे की जांच अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) कर रहे हैं। अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि आग कैसे लगी और प्लेन क्रैश क्यों हुआ। जांच अधिकारी विमान के मलबे की बारीकी से जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, संभव है कि इंजन में अचानक आई तकनीकी खराबी ने इस हादसे को अंजाम दिया हो।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हुआ हो। इससे पहले जनवरी 2025 में फिलाडेल्फिया में एक ऐसा ही विमान हादसा हुआ था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी विमान का वॉइस रिकॉर्डर खराब था और आज तक उस हादसे की असली वजह सामने नहीं आ सकी।

मेडिकल फ्लाइट्स पर सवाल

लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने अमेरिका की मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेडिकल फ्लाइट्स जीवन बचाने के लिए होती हैं लेकिन अब ये खुद खतरे का कारण बनती जा रही हैं। क्या इन फ्लाइट्स के मेंटेनेंस और सुरक्षा मानकों की जांच समय पर की जाती है या नहीं, यह बड़ा सवाल है। FAA और दूसरी संबंधित एजेंसियों को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने होंगे।

Leave a comment