Columbus

अमेरिका से फ्री ट्रेड पर अखिलेश यादव का सवाल, 'नॉनवेज दूध आया तो व्रत का क्या?'

अमेरिका से फ्री ट्रेड पर अखिलेश यादव का सवाल, 'नॉनवेज दूध आया तो व्रत का क्या?'

अमेरिका के टैरिफ पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए फ्री ट्रेड डील के दुष्परिणाम बताए। बोले, अगर नॉनवेज दूध आया तो व्रत रखने वालों को भी सोचना पड़ेगा।

Akhilesh Reaction: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने फ्री ट्रेड डील के संभावित असर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका से नॉनवेज दूध आ सकता है, जिससे धार्मिक उपवास करने वाले लोगों की आस्था प्रभावित होगी। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की हालत जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।

क्या है मामला?

हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का ऐलान किया, जिससे भारतीय शेयर बाजार पर असर दिखा। सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक और निफ्टी में 170 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह टैरिफ कृषि और डेयरी उत्पादों सहित कई अहम सेक्टर्स को प्रभावित कर सकता है। इसी के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस टैरिफ के बहाने सरकार की विदेश नीति और फ्री ट्रेड डील पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका से फ्री ट्रेड डील होती है, तो ऐसा दूध भारत में आ सकता है जो नॉनवेज हो। ऐसे में जो लोग व्रत रखते हैं और दूध से बनी मिठाई खाते हैं, वे अनजाने में नॉन वेजिटेरियन व्रत कर रहे होंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को खुद की जरूरतों और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए विदेशी व्यापार समझौते करने चाहिए। उनके मुताबिक, अमेरिका से आने वाला दूध या डेयरी प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्व हो सकते हैं जो भारतीय धार्मिक परंपराओं के अनुसार शुद्ध नहीं माने जाते।

बीजेपी पर सीधा हमला

अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के किसानों, युवाओं और आम जनता के मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा, 'महंगाई लगातार बढ़ रही है, रोजगार के मौके खत्म हो गए हैं, सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं और किसान खाद के लिए परेशान हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा तो किया था, लेकिन वह जमीन पर नहीं उतरा।'

अमेरिका से फ्री ट्रेड पर अखिलेश यादव का सवाल, 'नॉनवेज दूध आया तो व्रत का क्या?'

देश छोड़ रहे हैं लोग

अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि भारत में जीवन की गुणवत्ता लगातार गिर रही है, जिस कारण हर साल लाखों लोग देश छोड़कर विदेशों में बसने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि आखिर क्यों भारतीय नागरिक विदेशों में स्थायी निवास तलाश रहे हैं।"

चीन और अमेरिका से व्यापार घाटा

उन्होंने कहा कि भारत का ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापार घाटा अमेरिका और चीन जैसे देशों के साथ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों देश घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहा है, और क्यों विदेशी कंपनियों के आगे झुका जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में जब अखिलेश यादव से PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बीजेपी केवल भावनाओं की राजनीति करती है। वह PoK की ओर देख भी नहीं सकती। जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर केवल वोट बटोरने की रणनीति अपनाई जा रही है।"

Leave a comment