Columbus

Ananya Panday हुईं ट्रोल: Aryan Khan की फिल्म The Bads of Bollywood के प्रीमियर में लुक पर उठे सवाल

Ananya Panday हुईं ट्रोल: Aryan Khan की फिल्म The Bads of Bollywood के प्रीमियर में लुक पर उठे सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बीती रात आर्यन खान की डेब्यू फिल्म The Bads of Bollywood के प्रीमियर में स्पॉट हुईं। हर बार की तरह उन्होंने अपनी स्टाइल और एलिगेंस से महफिल तो जरूर लूट ली, लेकिन इस बार उनका लुक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ इस मौके पर चमकते नजर आए और महफिल लूट ली। वहीं, तमन्ना भाटिया, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, अजय देवगन, बॉबी देओल और डायरेक्टर एटली समेत कई दिग्गज सितारे भी प्रीमियर का हिस्सा बने। 

शाहरुख की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताई।

स्टार-स्टडेड प्रीमियर नाइट

आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म The Bads of Bollywood का प्रीमियर किसी ग्रैंड इवेंट से कम नहीं था। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे एक ही छत के नीचे नजर आए। शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी मौजूदगी से ग्लैमर बढ़ाया।

काजोल, अजय देवगन, बॉबी देओल और साउथ के नामी डायरेक्टर एटली जैसे सितारे भी मौजूद रहे। तमन्ना भाटिया और कई अन्य स्टार्स ने भी इवेंट की शोभा बढ़ाई। इन्हीं सितारों के बीच अनन्या पांडे भी पहुंचीं, जो शाहरुख खान की बेटी और आर्यन की बहन सुहाना खान की करीबी दोस्त मानी जाती हैं।

अनन्या पांडे का लुक और यूजर्स की प्रतिक्रिया

अनन्या पांडे इस खास मौके पर व्हाइट गाउन पहनकर पहुंचीं। उनका मेकअप और ड्रेस तो आकर्षक था, लेकिन फैंस की नजर उनके स्किन टोन पर जा टिकी। लोगों ने नोटिस किया कि उनका शरीर पहले की तुलना में ज्यादा टैन लग रहा था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

  • एक यूजर ने लिखा – गंदा मेकअप किया है।
  • दूसरे ने सवाल किया – इतना काला मेकअप क्यों किया बॉडी पर?
  • एक ने तंज कसा – ये क्या हो गया?

हालांकि, कुछ फैंस ने अनन्या का बचाव भी किया। एक समर्थक ने कहा – कमेंट सेक्शन में लोग बिना वजह बोल रहे हैं। वो हाल ही में आइलैंड वेकेशन पर गई थीं, शायद वहां से टैन हो गई हैं। थोड़ा पॉजिटिव रहो। ये पहली बार नहीं है जब अनन्या को उनके लुक को लेकर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी जब वो कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग कर रही थीं, तब भी उनका टैन लुक चर्चा में रहा था।

अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी क्यूट पर्सनैलिटी और स्टाइलिश अंदाज की वजह से उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री में पहचान बना ली।

Leave a comment