भारत ने एशिया कप 2025 की शुरुआत तूफानी अंदाज़ में की है। मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर-1 टीम होने का दम दिखाते हुए टीम इंडिया ने यूएई और पाकिस्तान दोनों को एकतरफा मुकाबलों में मात दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए सुपर-4 में जाने से पहले अपनी लय को और मजबूत करने का शानदार मौका होगा। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर-1 टीम होने का टैग रखते हुए भारत ने यूएई और पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया।
इस मैच में भारत की टक्कर अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली ओमान से होगी। लिहाजा मुकाबले से पहले सभी की नजरें शेख जायेद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड पर टिकी हैं।
शेख जायेद स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
अबू धाबी की यह पिच सामान्यतः बैलेंस्ड मानी जाती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को स्विंग और मदद मिलती है। नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजों को टिककर खेलना पड़ता है। हालांकि एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज यहां बड़े शॉट खेलने में सफल रहते हैं।अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो 180+ का स्कोर आसानी से देखने को मिल सकता है।
वहीं, अगर ओमान पहले बैटिंग करता है तो भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका टिक पाना मुश्किल होगा। इस टूर्नामेंट में अबू धाबी की पिच पर शुरुआती ओवरों में रन बनाना कठिन रहा है, लेकिन बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।
शेख जायेद स्टेडियम का रिकॉर्ड
शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी का एक मशहूर मैदान है और कई बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
- कुल टी20 इंटरनेशनल मैच: 96
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 44
- पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती: 52
- पहली पारी का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 124
- सबसे बड़ा स्कोर: 225/7 (आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान)
- सबसे छोटा स्कोर: 54/10 (यूएसए महिला बनाम थाईलैंड महिला)
- सबसे बड़ा सफल रनचेज: 174/2 (साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड)
इन आंकड़ों से साफ है कि यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को संतुलित मदद देती है।
भारत का अबू धाबी में रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने अब तक अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बहुत कम मैच खेले हैं।भारत ने यहां कुल 3 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2021 टी20 विश्व कप में भारत ने अफगानिस्तान से इसी मैदान पर मुकाबला किया था। इससे पहले भारत ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच यहां खेले थे। इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मैदान नया नहीं तो अजनबी भी नहीं है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
ओमान की टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।