Columbus

IPO Investment Alert: VMS TMT में आज आखिरी मौका, GK Energy अब भी ओपन, देखें GMP रिपोर्ट

IPO Investment Alert: VMS TMT में आज आखिरी मौका, GK Energy अब भी ओपन, देखें GMP रिपोर्ट

प्राइमरी मार्केट में GK Energy और VMS TMT IPO पर निवेशकों की नजर है। GMP के अनुसार GK Energy IPO में 19% तक लिस्टिंग गेन की उम्मीद है, जबकि VMS TMT लगभग 15% फायदा दे सकता है। 

IPO Investment Alert: इन दिनों प्राइमरी मार्केट में दो आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में हैं। ये हैं GK Energy IPO और VMS TMT IPO। खास बात यह है कि VMS TMT IPO में निवेश की आज आखिरी तारीख है। यानी आप इसमें शाम 5 बजे तक ही अप्लाई कर सकते हैं। वहीं GK Energy IPO में निवेश की विंडो अभी खुली हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इन दोनों आईपीओ में से किसमें निवेश करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसका अंदाजा हम GMP (Grey Market Premium) और अन्य फैक्टर्स के आधार पर लगाएंगे।

IPO कैसे देता है निवेश का मौका

आईपीओ (Initial Public Offering) वह माध्यम है जिसके जरिए कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाती हैं। इसमें निवेशक कंपनी से डायरेक्ट शेयर खरीदते हैं। इसके बाद कंपनी स्टॉक मार्केट यानी सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट होती है। आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशक अक्सर GMP देखते हैं। GMP से यह अंदाजा लगता है कि लिस्टिंग के समय कितना प्रीमियम मिल सकता है।

GK Energy IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

ग्रे मार्केट से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार GK Energy IPO का GMP 30 रुपये है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन की संभावना लगभग 19.61% तक है। यानी निवेशक अगर इस प्राइस पर एंट्री लेते हैं तो उन्हें लिस्टिंग पर अच्छा फायदा हो सकता है।

  • प्राइस बैंड: ₹145 से ₹153
  • लॉट साइज: 98 शेयर
  • निवेश की न्यूनतम राशि: ₹14,994
  • निवेश की आखिरी तारीख: 23 सितंबर

इस हिसाब से GK Energy IPO उन निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है जो मीडियम टर्म या लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

VMS TMT IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

वहीं दूसरी ओर, VMS TMT IPO का GMP 15 रुपये दर्ज हुआ है। इसका मतलब है कि इसमें निवेशकों को लगभग 15.15% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹114 प्रति शेयर हो सकता है।

  • प्राइस बैंड: ₹94 से ₹99
  • लॉट साइज: 150 शेयर
  • निवेश की न्यूनतम राशि: ₹14,850
  • निवेश की आखिरी तारीख: आज (शाम 5 बजे तक)

इस हिसाब से VMS TMT IPO भी निवेशकों को लिस्टिंग गेन का मौका दे सकता है, हालांकि इसमें कमाई का प्रतिशत GK Energy की तुलना में थोड़ा कम दिखाई दे रहा है।

कौन-सा IPO है ज्यादा बेहतर

दोनों आईपीओ का GMP देखने पर साफ है कि GK Energy IPO का प्रीमियम ज्यादा है और इसमें लिस्टिंग गेन की संभावना बेहतर मानी जा रही है। वहीं VMS TMT IPO में भी मुनाफे का मौका है, लेकिन इसमें तेजी थोड़ी सीमित हो सकती है।

हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि GMP केवल अनुमान होता है। असल फायदा या नुकसान आईपीओ की लिस्टिंग के दिन ही पता चलता है। साथ ही, निवेशक को सिर्फ GMP देखकर निर्णय नहीं लेना चाहिए। कंपनी की फंडामेंटल्स, बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल पोजीशन को देखना भी जरूरी है।

Leave a comment