Columbus

Market Closing: IT, Finance और Auto में बिकवाली से सेंसेक्स फिसला, निफ्टी 25,327 के स्तर पर बंद

Market Closing: IT, Finance और Auto में बिकवाली से सेंसेक्स फिसला, निफ्टी 25,327 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को IT और फाइनेंशियल सेक्टर में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626.23 पर और निफ्टी 25,327.05 पर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में 1-9.6% तक तेजी रही।

Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी गई। एशियाई बाजारों में हल्की तेजी के बावजूद आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर में मुनाफावसूली के चलते बाजार नीचे की तरफ खिसका। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में भी प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार पर दबाव डाला। लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी थम गई और निवेशक सतर्क नजर आए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 150 अंक की गिरावट के साथ 82,946.04 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही गिरावट और तेज हुई और सेंसेक्स 82,485.92 के इंट्रा-डे लो तक फिसल गया। अंत में यह 387.73 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 82,626.23 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) 25,410.20 पर खुला और कारोबार के दौरान 25,286 के लेवल तक फिसला। अंत में यह 96.55 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ।

सेबी रजिस्टर्ड ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि बाजार में हल्की गिरावट इसलिए आई क्योंकि शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स ने कोई पॉजिटिव ट्रिगर नहीं मिलने के कारण मुनाफावसूली की। उन्होंने बताया कि एनबीएफसी सेक्टर में खासकर माइक्रोफाइनेंस और ऑटो लोन से जुड़े डिफॉल्ट रेट में बढ़ोतरी के कारण फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

इसके अलावा, आईटी और कंज्यूमर सेक्टर की दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और उच्च वैल्यूएशन ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया। भले ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती ने कुछ राहत दी, लेकिन घरेलू स्तर पर बने नकारात्मक कारक मुनाफावसूली को रोक नहीं सके। इस कारण निवेशकों की धारणा फिलहाल सतर्क बनी हुई है।

टॉप गेनर्स और लूज़र्स

सेंसेक्स के टॉप लूज़र्स में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, टाइटन कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल रहे। इन शेयरों में 1.52 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर में 1.13 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.04 प्रतिशत और 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। दूसरी तरफ, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

Adani Group Stocks में उछाल

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 1 प्रतिशत से लेकर 9.6 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। यह तेजी सेबी की लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद आई। सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया। नौ कंपनियों में अदाणी पावर के शेयर सबसे अधिक 9.6 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4.4 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट का असर

एशियाई बाजारों में शुक्रवार के कारोबार के दौरान ज्यादातर बाजारों में तेजी रही। यह वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार को आई बढ़त के रुख को दर्शाता है। निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत बढ़कर लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निवेशक बैंक ऑफ जापान की दो दिवसीय नीति बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। रॉयटर्स के सर्वे में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत पर स्थिर बनी रहेंगी।

जापान की ताजा आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में कोर महंगाई घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई, जो नवंबर 2024 के बाद सबसे कम है। यह लगातार तीसरा महीना है जब कोर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई। वहीं हेडलाइन महंगाई जुलाई के 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 सूचकांक 0.74 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिर गया।

वहीं वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत के संकेत दिए, जिससे आर्थिक ग्रोथ की उम्मीदें मजबूत हुईं। एसएंडपी 500 में 0.48 प्रतिशत, नैस्डैक में 0.94 प्रतिशत और डॉव जोन्स में 0.27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गुरुवार को तीनों प्रमुख इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम इंट्राडे स्तर पर पहुंचे थे।

Leave a comment