इसरो और नासा के संयुक्त मिशन Axiom-04 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने सभी साथियों के साथ धरती पर वापसी करने जा रहे हैं।
Shubhanshu Shukla Axiom 04 Crew: भारत के युवा अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी करने वाले हैं। इसरो और नासा के संयुक्त मिशन Axiom-04 के तहत शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरिक्ष में कई महत्वपूर्ण प्रयोगों और रिसर्च कार्यों को अंजाम दिया। अब वे अपने सभी साथियों के साथ आज धरती के लिए रवाना होंगे।
वापसी से ठीक पहले शुभांशु शुक्ला और उनके क्रू मेंबर्स की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे सभी अंतरिक्ष यात्री कैमरे के सामने एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर होता है कि अलग-अलग देशों से आए ये अंतरिक्ष यात्री एक-दूसरे के साथ कितना मजबूत और भावनात्मक जुड़ाव बना चुके हैं।
Axiom-04 मिशन की शानदार समाप्ति की ओर
Axiom-04 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ अमेरिका, जापान, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। इस मिशन के जरिए वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष विज्ञान, चिकित्सा और माइक्रोग्रैविटी से जुड़े कई प्रयोगों को सफलतापूर्वक पूरा किया। शुभांशु शुक्ला भारत के उन चुनिंदा युवाओं में शामिल हो चुके हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसरो और नासा जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ अंतरिक्ष में काम करने का मौका मिला।
इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान उन्होंने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत के युवा वैज्ञानिक वैश्विक स्तर पर कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
शुभांशु शुक्ला और साथियों की तस्वीरों ने बढ़ाया उत्साह
नासा के अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इन तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में अमेरिका, भारत, जापान, पोलैंड और हंगरी के कुल 8 अंतरिक्ष यात्री दिखाई दे रहे हैं। सभी ने अपने-अपने फ्लाइट सूट पहन रखे हैं और दीवार पर लगे ट्राइपॉड और टाइम-लैप्स कैमरे की मदद से यह तस्वीरें ली गई हैं।
जॉनी किम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा: आमतौर पर हम अंतरिक्ष में फ्लाइट सूट नहीं पहनते, लेकिन इस दिन संयोग से हम सभी अपने-अपने फ्लाइट सूट में थे, तो सोचा क्यों न इस शानदार टीम के साथ कुछ यादगार तस्वीरें ली जाएं। इन पलों को साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह अलग-अलग देशों के अंतरिक्ष यात्री एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ घुल-मिल चुके हैं।
आज होगी वापसी, कल पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट धरती पर
Axiom-04 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला (भारत), पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से रवाना होंगे। उनकी वापसी के लिए स्पेसएक्स (SpaceX) का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इस्तेमाल किया जा रहा है, जो आज शाम 4:30 बजे (ISS समयानुसार) अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना होगा।
यह स्पेसक्राफ्ट कल, 15 जुलाई 2025 को अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास शाम 3 बजे (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित लैंड करेगा। लैंडिंग के बाद क्रू मेंबर्स को स्पेसएक्स और नासा की टीम रिसीव करेगी और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के तहत उनका मेडिकल परीक्षण शुरू किया जाएगा।