Columbus

Bajaj Group की Maharashtra Scooters का बड़ा ऐलान: हर शेयर पर 160 रुपये डिविडेंड

Bajaj Group की Maharashtra Scooters का बड़ा ऐलान: हर शेयर पर 160 रुपये डिविडेंड

Bajaj Group की कंपनी Maharashtra Scooters Limited ने हर शेयर पर ₹160 (फेस वैल्यू ₹10 पर 1,600%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर 2025 तय की गई है और योग्य निवेशकों को यह भुगतान 13 अक्टूबर के आसपास किया जाएगा। इस साल शेयर में अब तक 90% की बढ़त दर्ज हुई है।

Dividend Stocks: Maharashtra Scooters Limited, जो बजाज ग्रुप की कंपनी है, ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 15 सितंबर 2025 को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹160 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। इसका लाभ वही निवेशक उठा पाएंगे जिनके पास 22 सितंबर तक कंपनी के शेयर होंगे। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की राशि योग्य शेयरधारकों के खातों में 13 अक्टूबर 2025 के आसपास जमा की जाएगी। लगातार शानदार रिटर्न देने वाला यह स्टॉक इस साल भी निवेशकों के लिए आकर्षण बना हुआ है।

रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर तय

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इसका मतलब यह है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम पर कंपनी के शेयर रजिस्टर्ड होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। रिकॉर्ड डेट के बाद खरीदारों को इस लाभ का अधिकार नहीं मिलेगा। योग्य निवेशकों के खातों में यह डिविडेंड 13 अक्टूबर 2025 के आसपास ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अप्रैल में भी किया था बड़ा ऐलान

यह पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र स्कूटर्स ने निवेशकों को खुशखबरी दी है। इससे पहले अप्रैल 2025 में भी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया था। लगातार डिविडेंड बांटने की नीति ने इस कंपनी को निवेशकों के बीच मजबूत भरोसा दिलाया है।

शेयर बाजार की भाषा में रिकॉर्ड डेट बेहद अहम मानी जाती है। किसी भी डिविडेंड या बोनस शेयर का लाभ उसी निवेशक को मिलता है जिसका नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर रजिस्टर में दर्ज हो। आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाता है। यानी इस दिन या इसके बाद शेयर खरीदने वाला निवेशक डिविडेंड का फायदा नहीं ले पाएगा।

कंपनी का कारोबार

महाराष्ट्र स्कूटर्स का कारोबार मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ा है। कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाइज, जिग्स और फिक्स्चर जैसे उपकरणों का निर्माण करती है। ऑटोमोबाइल उद्योग में लगातार बढ़ती मांग और तकनीकी विकास के चलते कंपनी का बिजनेस मजबूत स्थिति में है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर अपने शेयरधारकों को लाभ बांटने की स्थिति में रहती है।

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार के कारोबार में महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,195 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यानी वर्ष 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक (YTD) इसमें करीब 90 प्रतिशत की जोरदार बढ़त देखने को मिली है। लगातार पांच साल से यह स्टॉक अपने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दे रहा है। 2021 से लेकर अब तक हर साल इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है और 2025 भी उसके लिए एक और सफल साल साबित हो सकता है।

Leave a comment