Pune

बाजार बंद होने के बाद Olectra Greentech में बड़ा उलटफेर, MD प्रदीप ने अचानक दिया इस्तीफा

बाजार बंद होने के बाद Olectra Greentech में बड़ा उलटफेर, MD प्रदीप ने अचानक दिया इस्तीफा

Olectra Greentech ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक अहम घोषणा की। कंपनी ने बताया कि केवी प्रदीप का मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, जो 4 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। 

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech Ltd.) ने शुक्रवार को कारोबारी सत्र समाप्त होने के बाद अपने निवेशकों और शेयरधारकों को बड़ा अपडेट दिया। कंपनी ने जानकारी दी कि उसके मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर केवी प्रदीप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे कंपनी के बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है।

इस बदलाव के साथ ही कंपनी के चेयरमैन, डायरेक्टर और वर्किंग लेवल के कई पदों पर भी नए लोगों की नियुक्ति की गई है।

4 जुलाई से लागू हुआ इस्तीफा

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया कि केवी प्रदीप का इस्तीफा 4 जुलाई 2025 के बाजार बंद होने के साथ प्रभाव में आ गया है। वह कंपनी में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर जैसे तीन प्रमुख पदों पर थे।

उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने कई अहम फैसले लिए हैं, ताकि संचालन में किसी तरह की रुकावट न आए।

नए मैनेजिंग डायरेक्टर की तलाश जारी

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवी प्रदीप के इस्तीफे से रिक्त हुए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद के लिए फिलहाल उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश की जा रही है। जब तक यह नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक कंपनी की मौजूदा टीम अंतरिम रूप से संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी।

पीवी कृष्ण रेड्डी को सौंपी गई चेयरमैन की जिम्मेदारी

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के बोर्ड ने पीवी कृष्ण रेड्डी को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 5 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ गई है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि कृष्ण रेड्डी के अनुभव और रणनीतिक सोच से कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पी. राजेश रेड्डी बनेंगे होल-टाइम डायरेक्टर

इसके साथ ही कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। फिलहाल नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका में मौजूद पी. राजेश रेड्डी को अब होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 5 जुलाई से लागू हुई है और यह शेयरधारकों की मंजूरी पर आधारित होगी।

बोर्ड ने भरोसा जताया कि राजेश रेड्डी की नियुक्ति से प्रबंधन में स्थिरता बनी रहेगी और कंपनी के कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।

शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

शुक्रवार के दिन ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में मामूली गिरावट देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.75 फीसदी टूटकर 1,200 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि दिनभर के कारोबार में शेयर ने सीमित दायरे में ही हलचल दिखाई।

एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। मार्च 2025 में इस शेयर ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर पार किया था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार दबाव बना हुआ है।

कंपनी की पोजिशन और कारोबार

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों और अन्य कमर्शियल ईवी वाहनों के निर्माण में सक्रिय है। इसके अलावा कंपनी ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस पर भी काम कर रही है।

हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आई प्रतिस्पर्धा और सरकार की नीतियों में बदलाव के चलते कंपनियों को अपने रणनीतिक दृष्टिकोण को समय के अनुसार बदलना पड़ रहा है। ऐसे में मैनेजमेंट में बदलाव भी इसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

Leave a comment