Columbus

बारिश में जलमग्न सड़कों पर BJP विधायक OLA कैब से पहुंचे विधानसभा, बोले– 'नाव नहीं थी इसलिए कैब ली'

बारिश में जलमग्न सड़कों पर BJP विधायक OLA कैब से पहुंचे विधानसभा, बोले– 'नाव नहीं थी इसलिए कैब ली'

मध्य प्रदेश में मानसून के आते ही जहां एक तरफ सड़कों की जर्जर हालत पर विपक्ष हमलावर है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी के विधायक प्रतीम सिंह लोधी ने इस मुद्दे को अनोखे अंदाज़ में उठाया। गुरुवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए वे ओला कैब से पहुंचे। मीडिया से बातचीत में लोधी ने तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर पानी बह रहा है, नाव नहीं थी इसलिए कैब से आना पड़ा। उनका यह अंदाज और बयान अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है।

सड़क की हालत पर ओम पुरी-श्रीदेवी का उदाहरण

सड़कों की खराब स्थिति पर टिप्पणी करते हुए विधायक लोधी ने एक विवादित तुलना कर दी। भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी थीं और अब श्रीदेवी जैसी हो गई हैं। इस बयान को लेकर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्ष इसे सड़क की बदहाली से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है, वहीं समर्थक इसे व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कही गई बात मान रहे हैं।

इसलिए ओला कैब ली

विधानसभा पहुंचने के बाद जब विधायक से ओला कैब लेने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इंद्र भगवान नाराज हैं, पानी लगातार बरस रहा है और सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं। नाव तो थी नहीं, और मेरी छोटी गाड़ी से आना मुमकिन नहीं था, इसलिए ओला से आया हूं।

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस विधायकों की जीवनशैली पर भी चुटकी ली। लोधी ने कहा कि भाजपा विधायक भ्रष्टाचार नहीं करते, इसलिए उनकी गाड़ियां छोटी होती हैं, जबकि कांग्रेस विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं, इसी वजह से उनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां होती हैं।

Leave a comment