Columbus

Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क

भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss 19 में इस सप्ताह धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिला। होस्ट सलमान खान ने दशहरा स्पेशल Weekend Ka Waar में ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा। 

एंटरटेंमेंट न्यूज़: बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने बड़ा ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा। यानी इस हफ्ते जीशान कादरी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर सेफ हो चुके हैं। इस एपिसोड में एल्विश यादव भी एंट्री लेते हैं और तान्या मित्तल को जमकर रोस्ट करते हैं, साथ ही बाकी घरवालों को भी आइना दिखाते हैं।

दूसरी तरफ, घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है। फेमस क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली और आते ही उन्हें स्पेशल पावर मिली।

एल्विश यादव का धमाल

सलमान खान ने दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस हफ्ते सभी सदस्य सुरक्षित हैं। नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स जीशान कादरी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, ये सभी इस हफ्ते घर से बेघर नहीं होंगे। घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही एल्विश यादव ने भी एंट्री ली और कंटेस्टेंट्स का खूब मज़ाक उड़ाया। उन्होंने तान्या मित्तल के बारे में खुलकर मज़ाक किया और घरवालों को आइना दिखाते हुए उनके अंदर की असलियत पर टिप्पणी की। एल्विश ने घरवालों से पूछा कि वे किसके अंदर का विश निकालना चाहते हैं और किसे एंटी टॉड देना चाहते हैं।

मालती चाहर की एंट्री और घरवालों से बातचीत

मालती चाहर ने घर में आते ही अपनी मौजूदगी से माहौल गर्म कर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले से ही नेहल चुड़ासामा को जानती हैं। इसके बाद उनकी तान्या मित्तल से बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि घर के बाहर तान्या कैसी दिखती हैं। मालती ने किचन एरिया में भी कई अन्य घरवालों जैसे गौरव के साथ बातचीत की और धीरे-धीरे घर के माहौल में अपनी जगह बना ली।

इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क बेहद रोमांचक रहा। घरवालों को बगीचे में रखे सीसॉ और पंचिंग बैग का इस्तेमाल करके खेलना था। टोटल 5 राउंड खेले गए, जिसमें मालती और फरहाना ने डायन के रूप में नॉमिनेशन की पावर इस्तेमाल की।

  • राउंड 1: मालती ने परिवार 1 के अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया
  • राउंड 2: फरहाना ने परिवार 2 के प्रणित को नॉमिनेट किया
  • राउंड 3: मालती ने परिवार 1 की तान्या मित्तल को नॉमिनेट किया
  • राउंड 4: फरहाना ने परिवार 2 की अशनूर कौर को नॉमिनेट किया
  • राउंड 5: मालती ने परिवार 2 के बसीर को नॉमिनेट किया

टास्क खत्म होने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि परिवार 2 के ज्यादा सदस्य नॉमिनेशन में गए। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स: अशनूर कौर, बसीर, प्रणित, नीलम, मृदुल, जीशान इस टास्क ने घर के अंदर नए तनाव और रणनीति की झलक दिखाई। नॉमिनेशन के बाद घरवालों में दोस्ती और विरोध दोनों ही ज्यादा नजर आए।

Leave a comment