कानपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां किदवई नगर चौकी के इंचार्ज ने एक छात्र को जमकर पिटाई की। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हुआ?
छात्र अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दूबे के साथ किदवई नगर इलाके में था, तभी पुलिस ने उन्हें ओवरस्पीडिंग के आरोप में रोकने की कोशिश की।
अक्षय ने विरोध किया कि ‘मारपीट की कोई नीति नहीं है’, जिसे सुनते ही चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी भड़क गया। वहाँ उसने छात्र पर थप्पड़, लातें और धक्कामुक्की की।
छात्र दर्द से कराह उठा, लेकिन पुलिस का रुख और तेज हो गया — धमकी दी कि “दुरुस्त किया जाएगा”।
कार्रवाई कैसे हुई?
घटना का वीडियो वायरल होते ही डीसीपी (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने संज्ञान लिया। चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मामले की तफ्तीश एसीपी बाबूपुरवा को सौंपी गई है।