Columbus

Bihar Election 2025: मंत्री अशोक चौधरी का विवादित बयान, बोले- 'मुझे आपका वोट नहीं चाहिए'

Bihar Election 2025: मंत्री अशोक चौधरी का विवादित बयान, बोले- 'मुझे आपका वोट नहीं चाहिए'

बिहार चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। चुनावी सभाओं और जनसंवाद कार्यक्रमों में नेताओं के बयान अब सुर्खियों में आने लगे हैं। इसी कड़ी में दरभंगा ज़िले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी का बयान चर्चा का विषय बन गया है। 

पटना: बिहार में चुनावी माहौल जैसे-जैसे गरमा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाज़ी भी सुर्खियों में आ रही है। इसी कड़ी में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हाईस्कूल सत्तीघाट में शुक्रवार (22 अगस्त) को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एक बड़ा विवाद सामने आया। ग्रामीणों ने खराब और जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी के सामने ही जोरदार विरोध जताया। जनता की नाराज़गी देखकर मंत्री मंच से ही भड़क उठे और आक्रोश में कहा, 'मुझे आपका वोट नहीं चाहिए।'

कुशेश्वरस्थान में जनसंवाद के दौरान हंगामा

शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हाईस्कूल सत्तीघाट परिसर में एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जैसे ही सांसद शांभवी चौधरी कार्यक्रम में संबोधन देने पहुँचीं, ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां उठाकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। उनके पोस्टरों पर लिखा था – शांभवी वापस जाओ” और “रोड नहीं तो वोट नहीं।

ग्रामीणों का गुस्सा देखकर माहौल गरमा गया और मंत्री अशोक चौधरी भड़क उठे। मुझे आपका वोट नहीं चाहिए” – मंत्री अशोक चौधरी। विरोध बढ़ते देख मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मंच से ही नाराज़गी जताई। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, इनका फोटो खींचिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए।

सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों का आक्रोश

  • ग्रामीणों का कहना है कि सत्तीघाट-राजघाट मार्ग की हालत वर्षों से बेहद खराब है।
  • बरसात के समय सड़क पर कीचड़ और जलजमाव हो जाता है।
  • लोगों को चप्पल हाथ में लेकर पैदल चलना पड़ता है।
  • बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक हो जाता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर चुनाव में नेता सड़क दुरुस्त करने का वादा करते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस काम नहीं हुआ। मंत्री अशोक चौधरी ने मंच से सफाई देते हुए कहा कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन आती है। उन्होंने बताया कि विभागीय तकनीकी कारणों से काम अटका हुआ है, लेकिन सरकार जल्द ही इसे शुरू कराएगी। हालाँकि, ग्रामीणों ने उनके इस आश्वासन पर भरोसा नहीं जताया और नारेबाज़ी जारी रखी। 

जैसे-जैसे विरोध बढ़ता गया, माहौल तनावपूर्ण होता चला गया। अफरातफरी की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। कुछ समय के लिए कार्यक्रम बाधित रहा।

Leave a comment