Pune

Bihar Election: महुआ से वापसी की तैयारी में तेज प्रताप, जानिए सीट का जातीय गणित

Bihar Election: महुआ से वापसी की तैयारी में तेज प्रताप, जानिए सीट का जातीय गणित

तेज प्रताप यादव महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। यह वही सीट है जहां से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। सीट पर यादव-मुस्लिम वोट बैंक का दबदबा है।

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चाओं में हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। इसके बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर करने का ऐलान किया। अब तेज प्रताप नए झंडे और नई रणनीति के साथ फिर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

तेज प्रताप और महुआ का पुराना रिश्ता

तेज प्रताप यादव की राजनीतिक पारी की शुरुआत महुआ सीट से ही हुई थी। उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से जीत हासिल कर मंत्री पद तक का सफर तय किया था। उस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का वादा किया था, जिनमें मेडिकल कॉलेज प्रमुख था। अब वह दावा कर रहे हैं कि यह वादा उन्होंने पूरा किया और अगला लक्ष्य महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का है।

हसनपुर से दूरी और महुआ की ओर झुकाव

तेज प्रताप यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर से चुनाव लड़े थे। लेकिन वे इस क्षेत्र में अधिक सक्रिय नहीं दिखे। हाल ही में सावन की पहली सोमवारी पर वह हसनपुर पहुंचे और जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वे जनता की समस्याएं सुनने आए हैं। जब उनसे पूछा गया कि अगला चुनाव हसनपुर से लड़ेंगे या किसी और सीट से, तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी तय नहीं किया है, जनता जहां से बुलाएगी, वहां से लड़ेंगे।

हालांकि इससे पहले वह महुआ का दौरा कर चुके थे, जिससे यह संकेत मिला कि उनका झुकाव एक बार फिर महुआ की ओर है। तेज प्रताप ने अपने भाषणों में 2015 के वादों का जिक्र कर यह भी जताया कि वह वहां की जनता से पुराने रिश्ते को फिर से मजबूत करना चाहते हैं।

आरजेडी से दूरी और निर्दलीय लड़ने की संभावना

तेज प्रताप अब आरजेडी का हिस्सा नहीं हैं। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है और मौजूदा विधायक मुकेश रौशन अब भी आरजेडी के प्रतिनिधि हैं। तेज प्रताप और मुकेश रौशन के बीच महुआ सीट को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी है।

अब जब तेज प्रताप पार्टी से बाहर हैं, तो उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक टीम 'टीम तेज प्रताप' भी बनाई है और खुद को फिर से स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है।

महुआ सीट का सामाजिक समीकरण

महुआ विधानसभा क्षेत्र वैशाली जिले में स्थित है। इस क्षेत्र की जनसंख्या में यादव और मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी करीब 35 प्रतिशत है। यह दोनों समुदाय परंपरागत रूप से आरजेडी के कोर वोटर माने जाते हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति की आबादी भी करीब 21 प्रतिशत है, जिसमें रविदास और पासवान समुदाय की बहुलता है।

अगर तेज प्रताप यादव निर्दलीय या किसी अन्य दल के टिकट पर महुआ से चुनाव लड़ते हैं, तो आरजेडी के वोट बैंक में सीधा बंटवारा हो सकता है। इससे मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय हो सकता है, जो किसी भी दल के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बना देगा।

Leave a comment