Pune

मुंबई में टेस्ला की एंट्री: शोरूम लॉन्च पर दिखा जबरदस्त उत्साह, मॉडल वाई की बुकिंग शुरू

मुंबई में टेस्ला की एंट्री: शोरूम लॉन्च पर दिखा जबरदस्त उत्साह, मॉडल वाई की बुकिंग शुरू

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बुधवार की सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। हल्की बारिश के बीच अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया। 4000 वर्ग फुट में फैले इस शानदार शोरूम के बाहर मीडिया, कार प्रेमियों और स्थानीय लोगों की भीड़ नजर आई। गुलाबी रेनकोट पहने एक महिला अपनी बेटी के साथ शोरूम के बाहर खड़ी दिखी, जिसने बताया कि वह टेस्ला को लेकर लंबे समय से उत्सुक थी और शोरूम खुलते ही वहां पहुंच गई।

मुख्यमंत्री फडणवीस भी पहुंचे उद्घाटन में, टेस्ला से की निवेश की अपील

शोरूम उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां खड़ी सफेद और लाल रंग की टेस्ला मॉडल वाई कारों का मुआयना किया और कंपनी के भारत में कदम रखने का स्वागत किया। फडणवीस ने कहा कि वह टेस्ला को महाराष्ट्र की प्रगति यात्रा में साझीदार बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि वर्ष 2015 में उन्होंने अमेरिका में टेस्ला कार की सवारी का अनुभव लिया था और तब से इस ब्रांड को लेकर उनमें खास रुचि रही है।

टेस्ला मॉडल वाई की कीमत और बुकिंग जानकारी

टेस्ला ने भारत में मॉडल वाई कार की दो वेरिएंट्स की बुकिंग शुरू कर दी है। पहला वेरिएंट 'रियर व्हील ड्राइव' है जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 'लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव' है जिसकी कीमत 67.89 लाख रुपये है।

बुकिंग के लिए ग्राहक टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 22,000 रुपये में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक ग्राहक मुंबई शोरूम पर जाकर भी कार की बुकिंग कर सकते हैं।

भारत में क्यों महंगी है टेस्ला

भारत में टेस्ला मॉडल वाई की कीमत अमेरिका, चीन और जर्मनी की तुलना में कहीं ज्यादा है। इसका मुख्य कारण भारत में पूरी तरह से निर्मित कारों (CBU) पर लगने वाला भारी आयात शुल्क और शिपिंग लागत है। भारत सरकार 70 से 110 प्रतिशत तक टैरिफ लगाती है।

जहां अमेरिका में यह मॉडल करीब 40 लाख रुपये में मिलता है, वहीं चीन में इसकी कीमत 31.5 लाख रुपये और जर्मनी में लगभग 46 लाख रुपये है। भारत में इन कारों का आयात टेस्ला फिलहाल शंघाई स्थित अपने कारखाने से कर रही है।

दिल्ली में जल्द खुलेगा दूसरा शोरूम

कंपनी ने संकेत दिए हैं कि भारत में उसका दूसरा शोरूम जल्द ही राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा। यह शोरूम अगले एक महीने के भीतर शुरू हो सकता है। इस तरह टेस्ला धीरे-धीरे भारत में अपने विस्तार की शुरुआत कर रही है।

इंश्योरेंस के लिए टेस्ला ने चुना ‘एको’ को पार्टनर

टेस्ला ने भारत में बीमा सेवाओं के लिए डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी ‘एको’ (Acko) को अपना पसंदीदा पार्टनर चुना है। एको ने बताया कि टेस्ला के साथ हुए इस करार के तहत ग्राहक बीमा से जुड़ी सारी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी कर पाएंगे। इसमें कोटेशन से लेकर सुरक्षा कवरेज और दावे तक सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

एको ने एक बयान में कहा कि उनका उद्देश्य टेस्ला के साथ मिलकर कार के मालिकाना अनुभव को सरल बनाना है। टेक्नोलॉजी की मदद से बीमा प्रक्रिया को तेज, आसान और पारदर्शी बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

ड्राइवरलेस कारें अभी नहीं, लेकिन तकनीक पर भरोसा कायम

टेस्ला फिलहाल भारत में अपनी पूरी तरह से स्वचालित (FSD) कारें लॉन्च नहीं कर रही है। लेकिन फिर भी यहां लोगों में इसकी तकनीक को लेकर काफी उत्सुकता है। बीकेसी शोरूम पर खड़ी एक महिला ने बताया कि वह ड्राइवरलेस तकनीक में टेस्ला को सबसे आगे मानती है और भविष्य में भारत में इस तकनीक के आने का इंतजार कर रही है।

टेस्ला की भारतीय बाजार में रुचि बढ़ी

टेस्ला के भारत में इस पहले कदम को काफी अहम माना जा रहा है। भले ही अभी कंपनी केवल आयातित मॉडल्स बेच रही है, लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस ने उम्मीद जताई कि टेस्ला जल्द ही देश में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान देगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं और सब्सिडी लेकर आई है। ऐसे में टेस्ला का आना देश में EV बाजार के लिए एक बड़ा संकेत हो सकता है।

EV सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टेस्ला की मजबूत दस्तक

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा, हुंडई और MG जैसी कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन टेस्ला की एंट्री से इस प्रतिस्पर्धा में एक नया मोड़ आ गया है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला का नाम पहले से ही ग्लोबल लीडर के रूप में जाना जाता है और भारत में भी इसे लेकर क्रेज साफ नजर आ रहा है।

Leave a comment