Columbus

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर भरोसा बरकरार, कानून-व्यवस्था पर बयान पर दी सफाई

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर भरोसा बरकरार, कानून-व्यवस्था पर बयान पर दी सफाई

चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने विपक्ष पर बयान को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है।

Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर साफ किया है कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके शासन पर पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह उनके पुराने बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है ताकि एनडीए में फूट की तस्वीर जनता के सामने लाई जा सके।

हाल ही में बोधगया में बिहार सैन्य पुलिस की एक अभ्यर्थी के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार और राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर चिराग पासवान ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई थी। उनके इस बयान को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे कि क्या यह एनडीए में अंदरूनी असहमति का संकेत है।

चिराग का बयान

एक मीडिया इंटरव्यू में चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो भी टिप्पणी की थी, वह एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और एनडीए के सहयोगी दल के नेता के तौर पर की थी। उनका उद्देश्य सरकार को बिहार की जमीनी सच्चाइयों से अवगत कराना और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाना था।

उन्होंने कहा, "मैं बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूँ, लेकिन मैं एनडीए का हिस्सा हूँ और मुझे यह मंच मिला है कि मैं बिहार के लोगों की समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रख सकूं। कानून-व्यवस्था की चिंता मेरी व्यक्तिगत नहीं बल्कि जनता की है, जिसे मैं सामने लाने की कोशिश करता हूं।"

विपक्ष पर लगाया बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप

चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके बयानों को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर और गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि एनडीए में आपसी मतभेद हैं, जबकि सच्चाई इससे अलग है।

उनका कहना था, 'विपक्ष मेरे शब्दों का इस्तेमाल कर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हकीकत ये है कि हमारा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और हम एकसाथ चुनाव लड़ेंगे। हमें 225 से ज़्यादा सीटें जीतने का भरोसा है।'

नीतीश कुमार पर जताया विश्वास

कई बार खुद को नीतीश कुमार का आलोचक बताने वाले चिराग पासवान ने इस बार मुख्यमंत्री के शासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में कानून-व्यवस्था और सुशासन को और बेहतर बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि जहां कमियाँ दिखें, उन्हें सामने रखें।

चिराग ने कहा, 'मुझे नीतीश कुमार और उनके शासन पर भरोसा है। सरकार से सहयोगी होने के नाते मेरा फर्ज है कि अगर कोई समस्या है तो उसे उठाऊं, ताकि उसका समाधान हो सके।'

महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित विजन

तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वे पारंपरिक जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक विजन "महिलाएं और युवा" हैं, और उनकी प्राथमिकता है कि इन वर्गों के लिए शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा, 'आज की राजनीति में केवल जातीय वोट बैंक से काम नहीं चल सकता। हमें युवाओं और महिलाओं को सशक्त करना होगा। यही मेरा फोकस है और यही हमारे पार्टी का दृष्टिकोण है।'

गठबंधन में कोई मतभेद नहीं

पासवान ने ज़ोर देकर कहा कि एनडीए में कहीं कोई मतभेद नहीं है और सभी घटक दल आपस में संपर्क में हैं और साझा रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह झूठा नैरेटिव बना रहा है कि चिराग एनडीए से नाखुश हैं, जबकि वे पूरी मजबूती से गठबंधन के साथ खड़े हैं।

"हम एकजुट हैं और साथ मिलकर बिहार में विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। जनता ने हमें चुना है और हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।"

Leave a comment