Columbus

SBI UPI अलर्ट: 20 मिनट रहेगी सर्विस बंद, जानिए क्या है वजह

SBI UPI अलर्ट: 20 मिनट रहेगी सर्विस बंद, जानिए क्या है वजह

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी अलर्ट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि बुधवार, 6 अगस्त 2025 को उसकी UPI सेवा कुछ समय के लिए बंद रहेगी। यह जानकारी खुद एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है। बैंक ने बताया कि यह रुकावट सिस्टम में जरूरी मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है ताकि ग्राहकों को भविष्य में और भी बेहतर और सुरक्षित डिजिटल अनुभव मिल सके।

कब और कितनी देर बंद रहेगा सिस्टम

SBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 अगस्त की सुबह ठीक 1:00 बजे से लेकर 1:20 बजे तक UPI सेवा ठप रहेगी। यानी कुल 20 मिनट तक ग्राहक यूपीआई के जरिए कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान न तो कोई पैसे भेज पाएगा और न ही कोई भुगतान कर सकेगा।

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना

SBI ने यह भी साफ किया है कि यह सिस्टम अपग्रेड केवल 20 मिनट का होगा और इसका असर केवल मुख्य UPI सेवाओं पर पड़ेगा। बैंक की अन्य सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवा आदि सामान्य रूप से चालू रहेंगी। केवल यूपीआई से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को ही इस दौरान थोड़ी परेशानी हो सकती है।

UPI लाइट बना सहारा

बैंक ने इस बीच अपने ग्राहकों को परेशान न होने की बात कही है और एक आसान विकल्प भी सुझाया है। SBI ने सलाह दी है कि ग्राहक इस दौरान UPI लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा UPI से थोड़ी अलग है लेकिन छोटे और त्वरित भुगतान के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है।

UPI लाइट एक ऐसी सेवा है जिसमें ग्राहक अपने खाते से एक वॉलेट की तरह अलग से कुछ राशि लोड कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए हर बार बैंक सर्वर से संपर्क करने की जरूरत नहीं होती। यानी अगर मुख्य यूपीआई नेटवर्क डाउन हो, तब भी UPI लाइट से भुगतान किया जा सकता है।

यह सेवा खास तौर पर रोजमर्रा की छोटी जरूरतों के लिए बनाई गई है। जैसे सब्जी खरीदने, चाय या नाश्ते का बिल चुकाने, ऑटो का किराया देने या छोटे स्टोर से सामान लेने में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

एक बार में कितना खर्च कर सकते हैं

UPI लाइट के जरिए एक बार में अधिकतम ₹1,000 तक का भुगतान किया जा सकता है। वहीं, पूरे वॉलेट में अधिकतम ₹5,000 तक की राशि रखी जा सकती है। यानी ग्राहक अपने वॉलेट में ₹5,000 तक की राशि लोड करके समय-समय पर ₹1,000 तक के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

इससे यह फायदा होता है कि बार-बार बैंक सर्वर पर निर्भरता नहीं रहती और भुगतान तेजी से हो जाता है।

कैसे करें UPI लाइट का इस्तेमाल

SBI ग्राहक आसानी से UPI लाइट को सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm का इस्तेमाल करना होगा। इन ऐप्स पर लॉगिन करने के बाद UPI लाइट का विकल्प दिखाई देगा।

  • सबसे पहले ऐप में जाएं और UPI लाइट विकल्प पर टैप करें
  • SBI खाते का चयन करें
  • वॉलेट में जोड़ने के लिए ₹500 या ₹1,000 की राशि भरें
  • अपना यूपीआई पिन डालें और पुष्टि करें
  • अब आपका UPI लाइट वॉलेट एक्टिव हो जाएगा

इसके बाद आप इस वॉलेट से जितनी बार चाहें ₹1,000 तक के छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

इन पेमेंट्स में मददगार साबित होगा UPI लाइट

UPI लाइट खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जो रोजाना कई छोटे पेमेंट करते हैं। यह उन दुकानदारों, ठेले वालों, छोटी दुकानों और लोकल यात्राओं के लिए आदर्श है जहां कम रकम का लेन-देन होता है। साथ ही, जिन जगहों पर नेटवर्क की दिक्कत होती है या यूपीआई फेल होने का डर रहता है, वहां UPI लाइट से भुगतान करना आसान होता है।

एक खास बात यह भी है कि UPI लाइट से किए गए ट्रांजैक्शन की पुष्टि सीधे बैंक से नहीं आती, बल्कि ऐप में ही दिखती है। चूंकि यह बिना रीयल टाइम बैंक वैरिफिकेशन के होता है, इसलिए ग्राहक को बैंक से SMS या मेल नहीं आता। लेकिन ट्रांजैक्शन की डिटेल्स ऐप में साफ-साफ दिखाई देती हैं।

Leave a comment