Columbus

महुआ मोइत्रा से नाराज कल्याण बनर्जी का बड़ा बयान, समर्थन पर जताया पछतावा

महुआ मोइत्रा से नाराज कल्याण बनर्जी का बड़ा बयान, समर्थन पर जताया पछतावा

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2023 में उनका समर्थन करना गलत था। उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनके हालिया बयान शिष्टाचार विहीन हैं।

TMC: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने 2023 में महुआ मोइत्रा का समर्थन करने पर अब पश्चाताप जताया है। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने उनका साथ “विश्वास से, मजबूरी नहीं” किया था, लेकिन अब महसूस होता है कि यह फैसला गलत था। इसलिए कहता हूँ – "मैं देश से माफी मांगता हूँ"।

महुआ की टिप्पणी पर तीखा पलटवार

महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में कहा था, "आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं करते... क्योंकि सुअर को मजा आता है और आप गंदे हो जाते हैं"। बनर्जी ने इसे "मूलभूत शिष्टाचार से खाली" बताकर निंदनीय कहा। उनका कहना था कि भले आप पुरुष हों या महिला; सार्वजनिक जीवन में आलोचना स्वीकारना हर नेता का धर्म है।

बातचीत में सभ्य मर्यादा की मांग

कल्याण ने स्पष्ट किया कि आलोचना को महिला‑विरोधी कहना संवाद की मर्यादा को गिराने जैसा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जवाबदेही और नैतिक आचरण की बात की; लेकिन यदि व्यक्तियों को ये असहज लगे, तो इसका लेखक को “महिला विरोधी” कहना लोकतंत्र की भावना को ठेस पहुंचाने जैसा है।

टीएमसी भीतर चल रही बयानबाजी का ताजा चक्र

महुआ और बनर्जी के बीच राहें कुछ महीनों से टकराई हुई हैं। सामाजिक मंचों व पार्लियामेंट में बयानबाजी तेज हुई है। कल्याण सांसद का कहना है कि 2023 में उनका समर्थन महुआ के उन समय के कथनों पर आधारित था, लेकिन अब उनका रुख पूरी तरह बदल चुका है।

Leave a comment