Pune

Closing Bell: निफ्टी में हल्की बढ़त, सेंसेक्स सपाट बंद, जानिए किन सेक्टरों में रहा दबाव

Closing Bell: निफ्टी में हल्की बढ़त, सेंसेक्स सपाट बंद, जानिए किन सेक्टरों में रहा दबाव

मंगलवार को शेयर बाजार में निवेशकों को खास हलचल देखने को नहीं मिली। कारोबार की शुरुआत थोड़ी मजबूती के साथ हुई थी लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में ज्यादा बदलाव नहीं आया। यह कमजोरी वीकली एक्सपायरी और वैश्विक संकेतों की वजह से रही। निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और बड़े सौदों से दूरी बनाई।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बीएसई सेंसेक्स करीब 25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 10 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,012 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। दिनभर के कारोबार में बाजार दायरे में ही घूमता रहा। कहीं कोई बड़ी तेजी या गिरावट नजर नहीं आई।

बैंकों और फार्मा में दिखी कमजोरी

सेक्टोरल फ्रंट पर देखा जाए तो सरकारी बैंकों, फार्मा, रियल एस्टेट और आईटी शेयरों पर दबाव बना रहा। सरकारी बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया। फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में भी गिरावट का माहौल रहा। इस गिरावट की वजह से बाजार को सपोर्ट नहीं मिल सका।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती

बाजार के छोटे और मंझोले शेयरों में भी सुस्ती रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ। निवेशकों ने जोखिम वाले स्टॉक्स में सौदे करने से परहेज किया।

आईटी और इंफ्रा भी दबाव में

आईटी सेक्टर भी दबाव में रहा। टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में भी कमजोरी दिखी। लार्सन एंड टुब्रो, अदानी पोर्ट्स और एनएचएआई से जुड़े शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सपाट बंद हुआ।

एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज बैंक शेयरों में हल्की गिरावट रही।

आईसीआईसीआई बैंक में भी कमजोरी रही।

आईटीसी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आई।

मारुति, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली।

वैश्विक बाजार से मिले मिले-जुले संकेत

मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग और चीन के बाजारों में मामूली तेजी रही। अमेरिकी बाजारों से भी सोमवार को कोई बड़ा संकेत नहीं मिला, जिससे भारतीय निवेशकों में अनिश्चितता बनी रही।

एफआईआई और डीआईआई का रुख

विदेशी निवेशकों (FII) ने मंगलवार को बाजार में कुछ बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की ओर से हल्की खरीदारी देखने को मिली। वीकली एक्सपायरी से पहले कई ट्रेडर्स ने अपनी पोजिशन को क्लोज किया, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा।

कारोबार का दायरा रहा सीमित

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 24,950 से 25,050 के बीच का दायरा पकड़े रखा। बाजार में कोई बड़ा ट्रिगर नहीं था, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सीमित रहा। वीकली एक्सपायरी के कारण निवेशकों ने सतर्कता बरती और बड़ी पोजिशन बनाने से बचते नजर आए।

इन शेयरों पर रही नज़र

  • गिरावट वाले प्रमुख शेयर: यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सन फार्मा, ल्युपिन, कोल इंडिया
  • तेजी वाले प्रमुख शेयर: मारुति सुजुकी, आईटीसी, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एचयूएल

क्या रहा बाजार के मूड का कारण

मंगलवार का दिन वैश्विक संकेतों की कमी, वीकली एक्सपायरी और सेक्टोरल दबाव की वजह से सुस्त रहा। निवेशकों को कच्चे तेल की कीमतों, रुपये की चाल और विदेशी निवेश की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ी। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के कदमों पर भी बाजार की निगाहें टिकी रहीं।

Leave a comment