16 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 594.95 अंक चढ़कर 82,380.69 पर और निफ्टी 169.90 अंक बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर रहा, जबकि एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा गिरे।
Stock Market Today: मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को शेयर बाजार ने सोमवार की गिरावट से उबरते हुए शानदार तेजी दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंकों (0.73%) की मजबूती के साथ 82,380.69 पर और एनएसई निफ्टी 169.90 अंकों (0.68%) की बढ़त के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक 2.64% की तेजी के साथ टॉप गेनर बना, जबकि एशियन पेंट्स 0.78% की गिरावट के साथ लूजर रहा।
सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को मजबूत वापसी
पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 118.96 अंक टूटकर 81,785.74 अंकों पर और निफ्टी 44.80 अंक गिरकर 25,069.20 अंकों पर बंद हुआ था। लेकिन मंगलवार को शुरुआत से ही बाजार में तेजी का माहौल बना रहा और दिनभर खरीदारी का जोर देखने को मिला।
सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में
आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सिर्फ 2 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा और इसमें 2.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 0.78 प्रतिशत गिरा।
निफ्टी 50 की कंपनियों का हाल
निफ्टी 50 इंडेक्स की 50 कंपनियों में से 42 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 8 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। यही वजह रही कि निफ्टी दिनभर मजबूत बना रहा और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज कुल 3,152 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2,005 शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 1,059 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों के भाव स्थिर रहे। यह साफ दिखाता है कि बाजार में निवेशकों का रुझान खरीदारी की ओर ज्यादा रहा।
सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी
आज लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। ऑटो और फार्मा सेक्टर में भी मजबूती दर्ज की गई।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
आज के कारोबार में टॉप गेनर शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। इन शेयरों ने बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान दिया। वहीं, टॉप लूजर में एशियन पेंट्स और एक अन्य कंपनी का नाम शामिल रहा।
आज की तेजी से निवेशकों को बड़ी राहत मिली। बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सभी में मजबूती दर्ज हुई। छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई।