विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की प्री-रिलीज न्यू जर्सी में हो चुकी है। यह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स ट्रिलॉजी' की तीसरी और आखिरी कड़ी है।
The Bengal Files First Review: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) अपनी रिलीज से पहले ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है। भारत में रिलीज से पहले अमेरिका के न्यू जर्सी के नॉर्थ ब्रंसविक में इसका स्पेशल प्री-रिलीज शो आयोजित किया गया, जहां इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक तालियों से थिएटर गूंजाने पर मजबूर हो गए।
'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री इस 'फाइल्स ट्रिलॉजी' की तीसरी और आखिरी किस्त लेकर आए हैं, जिसमें एक बार फिर उन्होंने भारतीय इतिहास के एक ऐसे अध्याय को उजागर किया है, जिसे आज तक मुख्यधारा मीडिया और सिनेमा ने नजरअंदाज किया था।
The Bengal Files को दर्शकों ने बताया ‘वेकअप कॉल’
19 जुलाई 2025 को हुए इस प्रीमियर शो के बाद सोशल मीडिया पर 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अमेरिकी दर्शक फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक दर्शक ने कहा, ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे लिए वेकअप कॉल है।
अगर हम अब भी नहीं जागे तो बंगाल पूरी तरह खो जाएगा। हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। वहीं, एक अन्य दर्शक ने इसे ‘हॉन्टिंग एक्सपीरियंस’ बताया। उन्होंने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं अब भी कांप रहा हूं। मुझे बीच में थिएटर से बाहर आना पड़ा ताकि मैं अपने इमोशन्स को कंट्रोल कर सकूं।
रिव्यू में मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स, तालियों से गूंजा थिएटर
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में मौजूद दर्शकों ने फिल्म खत्म होते ही खड़े होकर तालियां बजाई। यह फिल्म दर्शकों के दिल और दिमाग पर इतना गहरा असर छोड़ गई कि कई लोग इसे देखकर इमोशनल हो गए। एक दर्शक ने कहा कि यह फिल्म उन्हें अभी भी परेशान कर रही है और रातों की नींद उड़ा देगी।
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर #TheBengalFiles ट्रेंड कर रहा है। फैंस और आलोचक इसे विवेक अग्निहोत्री की अब तक की सबसे बोल्ड और रिसर्च-बेस्ड फिल्म बता रहे हैं।
The Bengal Files किस विषय पर आधारित है?
'द बंगाल फाइल्स' की कहानी भारतीय इतिहास के उस काले अध्याय पर आधारित है, जिसे आज की युवा पीढ़ी शायद ही जानती हो। फिल्म 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है, जिसमें विशेष रूप से 1946 के 'ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स' और 'नोआखली दंगों' को दर्शाया गया है।यह फिल्म बताती है कि किस तरह उस दौर में सत्ता, धर्म और राजनीति के चलते बंगाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं घटी थीं।
विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म इतिहास के पन्नों से उठाई गई एक ऐसी कहानी है, जो लंबे समय से पर्दे के पीछे थी। इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।
- मिथुन चक्रवर्ती
- अनुपम खेर
- पल्लवी जोशी
इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों के जरिए फिल्म को भावनात्मक और ऐतिहासिक रूप से मजबूत बनाया है। 'द बंगाल फाइल्स' भारत में 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त चर्चा है, और माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी सफलता दर्ज कर सकती है।