तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया। दोनों कार्ड में उम्र अलग है। ऑनलाइन सबूत पेश किए और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।
Bihar: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और RJD विधायक तेजस्वी यादव ने रविवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाया। तेजस्वी ने दावा किया कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं और दोनों में उम्र अलग-अलग दर्ज है। उन्होंने कहा कि एक वोटर कार्ड पटना जिले का है, जबकि दूसरा लखीसराय जिले का।
ऑनलाइन दिखाए दोनों वोटर कार्ड के डिटेल
प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने विजय सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड के डिटेल पेश किए। उन्होंने यह भी दिखाया कि दोनों कार्ड ऑनलाइन सर्च करने पर मौजूद हैं। तेजस्वी के मुताबिक, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम का नाम पटना और लखीसराय दोनों जगह शामिल है। पटना जिले के बूथ संख्या 405, क्रम संख्या 757 पर उनका नाम दर्ज है, जिसका EPIC नंबर AFS0853341 है। वहीं, लखीसराय जिले के बूथ संख्या 231, क्रम संख्या 274 पर भी नाम मौजूद है, जिसका EPIC नंबर IAF3939337 है।
मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
तेजस्वी ने कहा कि राज्य की Special Intensive Revision (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में यह एक बड़ा उदाहरण है कि किस तरह गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर राज्य के डिप्टी सीएम के नाम दो जगह दर्ज हैं, तो आम जनता के नामों में कितनी गड़बड़ी होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
तेजस्वी का चुनाव आयोग से सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनके खिलाफ दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगा था, तो चुनाव आयोग ने तुरंत नोटिस भेजा था और मीडिया ट्रायल हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना जवाब भेज दिया था, फिर भी दोबारा नोटिस मिला। अब जबकि डिप्टी सीएम का नाम दो जगह दर्ज है, तो क्या चुनाव आयोग उन्हें भी नोटिस भेजेगा? तेजस्वी ने कहा कि विजय सिन्हा को तो दो जगह से नोटिस मिलना चाहिए — एक पटना जिले से और दूसरा लखीसराय जिले से।
SIR प्रक्रिया पर सवाल
तेजस्वी के आरोपों के बाद राज्य में मतदाता सूची की शुद्धता और SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। यह मुद्दा खासकर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि तेजस्वी यादव खुद भी पहले इसी तरह के आरोपों में घिर चुके हैं। अब उन्होंने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाकर राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।