Columbus

DMRC-NMRC का बड़ा फैसला, अब एक ऐप से खरीद सकेंगे दोनों मेट्रो के टिकट

DMRC-NMRC का बड़ा फैसला, अब एक ऐप से खरीद सकेंगे दोनों मेट्रो के टिकट

दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को अब दो ऐप की जरूरत नहीं होगी। DMRC और NMRC ने मिलकर QR टिकटिंग सिस्टम शुरू किया है। यात्री अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो के टिकट खरीद सकेंगे।

Metro Rule: दिल्ली-नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब दिल्ली मेट्रो (DMRC) और नोएडा मेट्रो (NMRC) दोनों में सफर करने के लिए अलग-अलग ऐप से टिकट लेने की परेशानी खत्म हो जाएगी। अब यात्रियों को सिर्फ एक ही ऐप से QR टिकट मिल सकेगा। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों का समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

NMRC और DMRC का बड़ा फैसला

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर यह सुविधा शुरू की है। इस फैसले के तहत अब NMRC के ऐप पर दिल्ली मेट्रो का टिकट भी खरीदा जा सकेगा और DMRC के सारथी ऐप पर नोएडा मेट्रो का टिकट भी उपलब्ध होगा। यानी एक ही मोबाइल एप्लीकेशन से दोनों नेटवर्क का टिकट खरीदना संभव हो गया है।

QR टिकट से होगा सफर आसान

NMRC के एमडी लोकेश एम ने जानकारी दी कि अब यात्री दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सिर्फ एक QR कोड से यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को इसके लिए अलग-अलग टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह QR टिकट नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI जैसे पेमेंट मोड से खरीदे जा सकते हैं।

अब नहीं करनी पड़ेगी दो टिकटों की झंझट

अब तक यात्रियों को एक दिक्कत का सामना करना पड़ता था। नोएडा मेट्रो सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है। वहीं, दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यात्रियों को ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ता था और फिर NMRC की एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सफर जारी रखना पड़ता था। इस दौरान यात्रियों को अलग से टिकट लेना पड़ता था। लेकिन अब यह झंझट खत्म हो गई है।

पहले कैसे मिलते थे टिकट

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब तक DMRC के सारथी ऐप से टिकट खरीदना पड़ता था। वहीं, नोएडा मेट्रो में सफर के लिए NMRC के ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। यानी यात्रियों को अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने पड़ते थे और टिकट बुकिंग में समय भी ज्यादा लगता था। अब यह पूरी प्रक्रिया आसान हो गई है।

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो रोजाना दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करते हैं। एक ही QR टिकट से सफर करने से न केवल समय बचेगा बल्कि डिजिटल पेमेंट सिस्टम से टिकट बुकिंग भी और ज्यादा तेज और सुरक्षित होगी। साथ ही यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने और बार-बार टिकट खरीदने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।

तकनीक से जुड़ेगा पूरा नेटवर्क

DMRC और NMRC दोनों ही अब एक साझा टिकटिंग सिस्टम की ओर बढ़ रहे हैं। इससे आने वाले समय में और भी मेट्रो नेटवर्क को जोड़ने की संभावना है। यह पहल डिजिटल इंडिया और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो लाखों लोगों की दैनिक जरूरत है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र और आम लोग रोजाना इस रूट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में टिकटिंग सिस्टम को आसान और डिजिटल बनाना सरकार और मेट्रो प्रशासन की बड़ी प्राथमिकता है।

Leave a comment