जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eterna के शेयर सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 4% से अधिक टूटकर ₹342.70 पर बंद हुए। तीन साल में शेयर 9 गुना बढ़ा था। ब्रोकरेज फर्म CLSA, HSBC और Nomura ने कंपनी पर पॉजिटिव रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹370-₹450 तय किए हैं।
Eternal Share Price: एटर्नल के शेयर सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों के बाद रिकॉर्ड हाई से 9% टूट गए। नतीजों में क्विक कॉमर्स बिजनेस की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद फूड डिलीवरी सेगमेंट की सुस्ती और बढ़ते खर्च के कारण शेयर दबाव में रहे। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ₹450, HSBC ने ₹390 और Nomura ने ₹370 के टारगेट प्राइस के साथ पॉजिटिव रेटिंग जारी की, जबकि कंपनी की तीन साल में पूंजी 9 गुना बढ़ चुकी है।
सितंबर तिमाही के नतीजों का असर
सितंबर तिमाही में Eterna के क्विक कॉमर्स बिजनेस की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ के चलते शेयर शुरुआत में उछल गए थे। निवेशकों को उम्मीद थी कि फूड डिलीवरी सेगमेंट में भी मजबूती बनी रहेगी। लेकिन मैनेजमेंट की ओर से संकेत आया कि फूड डिलीवरी सेगमेंट नियर टर्म में सुस्त रह सकता है। इसी कारण शेयर धड़ाम हो गए और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा।
इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर ₹333.75 तक फिसला, जो इसके ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई से 9.41 प्रतिशत कम था।
ब्रोकरेजेज का रुझान और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने Eterna की हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और ₹450 का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए का कहना है कि ब्लिंकिट के लिए सितंबर तिमाही में हायर कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ नेट ऑर्डर वैल्यू उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रही। नए ग्राहकों को जोड़ने के बावजूद ब्लिंकिट का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए उम्मीद के अनुसार कम रहा। कंपनी का टारगेट फिलहाल डार्क स्टोर्स की संख्या 3 हजार तक ले जाने का है और वित्त वर्ष 2027 में एनओवी को डबल करने का भरोसा जताया गया है।
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने ₹390 के टारगेट प्राइस पर एटर्नल को खरीदारी की रेटिंग दी है। फर्म का कहना है कि खर्च बढ़ने के बावजूद फूड रिकवरी सुस्त बनी हुई है। मार्जिन में हाई टेक रेट के चलते सुधार देखने को मिला है। हालांकि, मार्केटिंग और विस्तार पर खर्च बढ़ने के कारण क्विक कॉमर्स बिजनेस में मार्जिन को झटका लगा।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी कंपनी को पॉजिटिव रेटिंग दी है और ₹370 के टारगेट प्राइस का सुझाव दिया है। नोमुरा का कहना है कि इंवेंटरी वाला क्विक कॉमर्स मॉडल अब तेजी पकड़ रहा है। वित्त वर्ष 2026 में एनओवी 15 प्रतिशत और मीडियम से लॉन्ग टर्म में 20 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।
शेयरों का अब तक का सफर
जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eterna के शेयरों ने 23 जुलाई 2021 को घरेलू मार्केट में ₹76 के भाव से प्रवेश किया। इसके बाद शेयरों ने तेजी से बढ़त हासिल की। जुलाई 2022 में यह शेयर ₹40.55 के निचले स्तर पर आ गया था, लेकिन महज तीन साल में इसमें 808 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। 16 अक्टूबर 2025 को यह रिकॉर्ड हाई ₹368.40 पर पहुंचा। इस तरह निवेशकों ने तीन साल में अपनी पूंजी को लगभग 9 गुना तक बढ़ा लिया।