हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) इस बार 3 अगस्त को पड़ रहा है। यह दिन दुनिया भर में दोस्ती के बंधन को सम्मान देने और दोस्तों के प्रति प्यार, आभार और अपनापन जताने का खास मौका होता है। चाहे बचपन का दोस्त हो, कॉलेज का यार या फिर ऑफिस में बना कोई खास दोस्त—हर रिश्ता अपने आप में अनमोल होता है।
दोस्ती खून का रिश्ता नहीं होती, लेकिन दिल से जुड़ी होती है। जब पूरी दुनिया साथ छोड़ दे, तब भी एक सच्चा दोस्त बिना कुछ कहे आपके साथ खड़ा रहता है। दोस्ती दुख में सहारा देती है, खुशी में हंसी बांटती है और जिंदगी को खूबसूरत बनाती है।
इस Friendship Day 2025 पर आप भी अपने जिगरी दोस्तों को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो यहां दिए गए हिंदी में 25+ खूबसूरत मैसेज और शायरी आपके काम आ सकते हैं। इन्हें WhatsApp, Facebook, Instagram या SMS के जरिए शेयर करें और अपने दोस्तों को बताएं कि वो आपकी जिंदगी में कितने खास हैं।
दोस्ती पर दिल छूने वाले स्पेशल मैसेज | Friendship Day Wishes
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025
तेरी दोस्ती मेरी पहचान है,
तेरे बिना मैं अधूरी सी जान हूं,
साथ तेरा जब तक है ज़िंदगी में,
हर मुश्किल आसान है।
Happy Friendship Day!
तू ही मेरा यार है,
मेरा प्यार है,
तेरे जैसा दुनिया में कोई नहीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार!
मीठी सी वो गाली तेरी,
सुनने को तैयार हूं मैं,
तेरा यार हूं मैं।
Happy Friendship Day 2025
तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का, न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!
Happy Friendship Day
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है,
दोस्ती नशा भी है और नशे का इलाज भी।
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025
दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं,
दोस्तों के साथ जब भी कुछ पल बिताते हैं।
Happy Friendship Day
दूर होकर भी दिल के करीब हो तुम,
दोस्ती की मिसाल हो खास हो तुम,
हर मुश्किल में साथ निभाया है,
इसलिए दिल की धड़कन से भी प्यारे हो तुम।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
क्यों खास होता है फ्रेंडशिप डे?
Friendship Day सिर्फ एक "दिन" नहीं, बल्कि एक भावना है। इस दिन हम अपने उन दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने बिना शर्त हमारे साथ दिया। चाहे बुरा वक्त हो या अच्छे दिन, सच्चा दोस्त हमेशा साथ होता है। यह दिन बचपन की यादें ताजा करता है, कॉलेज के दिन लौटाता है और वयस्क जीवन की चुनौतियों के बीच राहत की सांस देता है। दोस्त वो होते हैं जो बिना कहे हमारे हालात समझते हैं, हमारे सपनों पर विश्वास करते हैं और हमें बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
अपने दोस्तों को भेजें ये प्यारे शायरी मैसेज
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान हैं,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है!
Happy Friendship Day
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है।
तेरा होना ही काफी है ज़िंदगी में,
तेरे बिना क्या मज़ा है जीने में!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कुछ रिश्ते खून से नहीं,
दिल से बनते हैं।
जिन्हें हम हर हाल में निभाते हैं।
वो रिश्ते सिर्फ दोस्ती के होते हैं।
Friendship Day को बनाएं यादगार – ये करें
- दोस्तों के साथ कोई पुरानी फोटो शेयर करें
- पुरानी चैट्स या गाने सुनें जो आपकी दोस्ती से जुड़े हों
- कोई स्पेशल गिफ्ट या हैंडमेड कार्ड भेजें
- साथ में समय बिताएं – भले ही वर्चुअल ही क्यों न हो
इस वर्ष Friendship Day 3 अगस्त 2025 (रविवार) को मनाया जाएगा। यह दिन उन सभी दोस्तों के लिए समर्पित होता है जिन्होंने हमें जीवन के हर मोड़ पर सहारा दिया।