गूगल ने प्ले स्टोर से 77 खतरनाक ऐप्स हटाए हैं, जिन्हें अब तक 1.9 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। ये ऐप्स यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए खतरा थे। कंपनी ने डेवलपर्स पर नए नियम लागू किए हैं और यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Google Action: गूगल ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्ले स्टोर से 77 हानिकारक ऐप्स को हटा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ऐप्स को दुनियाभर में 1.9 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था और इनमें छिपे Anatsa मैलवेयर के नए वेरिएंट ने 831 से अधिक वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाया। डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने यह कदम उठाया, साथ ही डेवलपर्स के लिए पहचान सत्यापन को अनिवार्य बना दिया है।
गूगल ने हटाए 77 खतरनाक ऐप्स
गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से 77 हानिकारक ऐप्स को डिलीट कर दिया है। कंपनी का यह कदम उसकी बड़ी सफाई मुहिम का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ऐप्स को अब तक 1.9 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था और ये कई देशों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए खतरा बन चुके थे।
ऐप डिलीट करने की वजह क्या है?
गूगल और Surfshark की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट्स बताती हैं कि इनमें से ज्यादातर ऐप्स डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी से जुड़ी खामियों के कारण हटाए गए। Zscaler की ThreatLabz टीम ने खुलासा किया कि Anatsa मैलवेयर का नया वेरिएंट 831 से ज्यादा वित्तीय संस्थानों को निशाना बना रहा था। इसी खतरे से बचाने के लिए गूगल ने यह बड़ा कदम उठाया।
डेवलपर्स के लिए सख्त नियम
2024 की शुरुआत में गूगल ने ऐप डेवलपर्स पर नियंत्रण बढ़ाते हुए 1.55 लाख से ज्यादा डेवलपर अकाउंट्स को ब्लॉक किया। अब केवल वही डेवलपर ऐप पब्लिश कर सकेंगे जिनकी पहचान वेरीफाई होगी। इससे नकली और संदिग्ध ऐप्स को रोकने में मदद मिलेगी और यूजर्स को सुरक्षित ऐप्स तक पहुंच मिलेगी।
आपके फोन पर क्या होगा असर?
अगर कोई ऐप प्ले स्टोर से हटाया गया है तो वह आपके फोन से अपने आप डिलीट नहीं होगा। आप उसे इस्तेमाल जारी रख सकते हैं लेकिन उसका अपडेट नहीं मिलेगा। गूगल का Play Protect फीचर संदिग्ध ऐप्स को पहचान कर उन्हें हटाने की सलाह देगा। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए ऐसे ऐप्स को खुद अनइंस्टॉल करना सबसे बेहतर विकल्प है।
यूजर्स के लिए चेतावनी और नए फीचर
Surfshark ने कहा है कि ऐप्स की जिम्मेदारी केवल गूगल की नहीं बल्कि यूजर्स की भी है। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी परमिशन, रिव्यू और डेवलपर की पहचान जरूर जांचें। इसी बीच गूगल प्ले स्टोर पर नया Uninstall बटन टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप पेज से ही उसे डिलीट कर पाएंगे।