Columbus

गोरखपुर: सरकारी लाइट मरम्मत विवाद में दंपती व बच्चे पर हमला

गोरखपुर: सरकारी लाइट मरम्मत विवाद में दंपती व बच्चे पर हमला

गोरखनाथ क्षेत्र के बनकटवा ‘काली मंदिर’ इलाके में मंगलवार की रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जनता द्वारा रखी गई सरकारी बिजली की लाइट को ठीक करने के दौरान एक दंपती और उनका बच्चा विवाद का शिकार बन गए। आरोप है कि पड़ोसियों ने युवक को पीटा, बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी व बच्चे को भी नहीं बख्शा। घायल युवक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का क्रम

घटना रात करीब 11 बजे के आसपास हुई। बनकटवा निवासी अभिषेक शर्मा सड़क पर लगी एक ख़राब सरकारी लाइट को ठीक करने लगे थे। इसी दौरान मोहल्ले के पड़ोसी — संजय पांडेय, जंग बहादुर पांडेय, मोनू उपाध्याय, शैला पांडेय, लक्ष्मी उपाध्याय और प्रीति उपाध्याय —घटनास्थल पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने अभिषेक को गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

इस शोर-शराबे के बाद अभिषेक की पत्नी कृति शर्मा अपने बच्चे को गोद में लेकर बाहर निकलीं। आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें भी पीटा और बच्चे को पैर से मारा, जिससे वह दीवार से टकरा गया और घायल हो गया। घायल अभिषेक को आनन-फानन में आनंद लोक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे की चोट भी गंभीर नहीं बताई गई, लेकिन वह भी अस्पताल लेकर ले जाया गया।

पुलिस कार्रवाई

कृति शर्मा ने गोरखनाथ थाने में लिखित शिकायत (तहरीर) दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल का मुआयना किया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयानों आदि की मदद से आरोपी पकड़ने की कोशिश कर रही है। (यह पहल आम तौर पर इस तरह की घटनाओं में होती है)

Leave a comment