राप्तीनगर न्यू उपकेंद्र को विद्युत आपूर्ति देने वाली 33 केवी की भूमिगत बिजली केबल सोमवार रात लगभग 7:30 बजे कट गई, जिससे उस उपकेंद्र से जुड़े करीब 10,000 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। यह घटना उस समय हुई जब टोरंटो कंपनी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही थी, और इसी दौरान केबल कटने का कारण बन गया
घटना स्थल से केबल कटते ही टोरंटो कंपनी के कर्मचारी और मजदूर फरार हो गए। देर रात तक बिजली निगम के कर्मी फाल्ट की मरम्मत में लगे रहे, और वैकल्पिक व्यवस्था लागू कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया। हिन्दुस्तान संवादाता के अनुसार, यह दुर्घटना बरगदवा से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर जालान की बाउंड्री के पास हुई थी।
राप्तीनगर उपकेंद्र के अधिकारी, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया में जुटना शुरू हो चुका है और केबल को फिर से स्थापित करने का कार्य जारी है।