Pune

गुरुग्राम में OLX पर लग्जरी कारों के फर्जी विज्ञापन से ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

गुरुग्राम में OLX पर लग्जरी कारों के फर्जी विज्ञापन से ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

OLX पर लग्जरी कारों के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक पति-पत्नी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह और उसकी पत्नी अमृता कौर के रूप में हुई है, जो सेक्टर 77 स्थित पालम हिल्स सोसाइटी में किराये के फ्लैट में रह रहे थे। दोनों हर महीने करीब 50 हजार रुपये किराया देकर आलीशान जिंदगी जी रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दंपति ने OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर महंगी गाड़ियों के फर्जी विज्ञापन डालकर अब तक करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की है। उनकी गिरफ्तारी 1 अप्रैल को दर्ज एक शिकायत के बाद हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उससे फॉर्च्यूनर कार के नाम पर 50,000 रुपये एडवांस लिए गए, लेकिन उसे गाड़ी न तो दिखाई गई और न ही पैसा लौटाया गया।

OLX पर विज्ञापन हटवाकर करते थे जालसाजी

जांच में पता चला कि आरोपी OLX पर पहले से मौजूद असली कार विज्ञापनों को पहचानते थे और फिर असली मालिकों से संपर्क कर मामूली रकम देकर उन विज्ञापनों को हटवा देते थे। इसके बाद वे उन्हीं गाड़ियों को खुद का बताकर दोबारा OLX पर अपलोड कर देते थे और खरीददारों से एडवांस लेकर फरार हो जाते थे।

पुलिस का कहना है कि अमृता कौर पूरे फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड थी और वही नकली विज्ञापन तैयार कर OLX पर अपलोड करती थी, जबकि जगमीत सौदे को अंजाम देता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने ऐसे 15 मामलों की ठगी स्वीकार की है।

पहले भी जा चुका है जेल

गुरुग्राम के एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि जगमीत सिंह इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। वह भोंडसी जेल में 30 दिन और जालंधर जेल में 45 दिन की सजा काट चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही छह अन्य धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

आरोपी दंपति ठगी से मिले पैसे से महंगे गहने खरीदते थे और उन्हें दिल्ली में बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। फिलहाल पुलिस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है।

Leave a comment