अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' इस साल 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। साजिद नाडियाडवाला की इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी के पांचवें पार्ट में दर्शकों को डबल धमाल और डबल क्लाइमैक्स देखने को मिला।
Housefull 5 Final Collection: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' के पांचवें पार्ट 'हाउसफुल 5' (Housefull 5 Final Collection) ने आखिरकार 39 दिन बाद बॉक्स ऑफिस से विदाई ले ली है। फिल्म ने गिरते-पड़ते भी शानदार कमाई की और अपने नाम एक और हिट का तमगा जोड़ लिया। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए रही और अपने कलेक्शन के दम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए चुनौती बनकर उभरी।
भारत में 'हाउसफुल 5' का कुल कलेक्शन कितना रहा?
अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साजिद नाडियाडवाला की इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन से जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। खास बात यह थी कि फिल्म को 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' के रूप में दो अलग एंडिंग के साथ रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक एक्सपीरियंस साबित हुआ।
फिल्म के पहले हिस्से को ज्यादा सराहना मिली, इसी वजह से 'हाउसफुल 5' ने लंबे समय तक थिएटर्स में टिके रहकर कमाई की। सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 39वें दिन भी 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया और इसके साथ भारत में इसका नेट कलेक्शन 183.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
- इंडिया नेट कलेक्शन: ₹ 183.34 करोड़
- इंडिया ग्रॉस कलेक्शन: ₹ 218.38 करोड़
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' का जलवा
भारत में तो 'हाउसफुल 5' ने अच्छी कमाई की ही, लेकिन विदेशों में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। खासकर मिडिल ईस्ट और यूके में फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने कुल ₹ 70.25 करोड़ की कमाई की।
- इंडिया नेट: ₹ 183.34 करोड़
- इंडिया ग्रॉस: ₹ 218.38 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन: ₹ 70.25 करोड़
- वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन: ₹ 288.63 करोड़
'हाउसफुल 5' ने बजट से ज्यादा कमाई कर ली
साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट कॉमेडी फिल्म का बजट करीब ₹ 240 करोड़ था। लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने ₹ 288.63 करोड़ की कमाई कर ली है। यानी फिल्म ने अपने बजट से लगभग ₹ 48 करोड़ ज्यादा कमाई कर ली, जिससे मेकर्स को अच्छी-खासी मुनाफा हुआ। ओवरसीज मार्केट में यह फिल्म इस साल की 'छावा' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।