बिहार में महागठबंधन 28 अक्टूबर को पटना में चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा। तेजस्वी यादव इसे पेश करेंगे। घोषणा पत्र में हर परिवार से एक सरकारी नौकरी, माई-बहिन योजना और आरक्षण सीमा बढ़ाने जैसे वादे शामिल होंगे।
Patna: बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने अपने चुनावी घोषणा पत्र की तारीख तय कर दी है। गठबंधन की ओर से 28 अक्टूबर (मंगलवार) को पटना में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर आरजेडी (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र पेश करेंगे।
हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा
महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस वादे को युवाओं को रोजगार (employment) देने की दिशा में सबसे बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। तेजस्वी यादव कई बार अपने भाषणों में यह बात दोहरा चुके हैं कि बेरोजगारी को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
महिलाओं के लिए माई-बहिन योजना
घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए माई-बहिन योजना (Mai-Bahin Yojana) शामिल की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही जीविका दीदियों को दो हजार रुपये भत्ता देने और सामुदायिक समन्वयकों (Community Coordinators) की सेवा स्थायी करने की घोषणा भी की जाएगी। इस योजना को महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर (self-dependent) बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा

महागठबंधन अपने घोषणा पत्र में आरक्षण (reservation) की सीमा बढ़ाने की बात भी शामिल करने जा रहा है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि सामाजिक न्याय और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाना जरूरी है। इस मुद्दे को राज्य के पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्गों के हित में बताया जा रहा है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली
घोषणापत्र जारी होने के बाद महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में संयुक्त रैलियां करेंगे। दोनों नेता पहले चरण के मतदान से पहले राज्य के विभिन्न जिलों में सभाएं करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर भी वे संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी विपक्षी एकता (opposition unity) का मजबूत संदेश देगी।
प्रियंका गांधी और खरगे की भी एंट्री
छठ पूजा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बिहार चुनाव प्रचार में उतरेंगे। 28 अक्टूबर को ही वे अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। कांग्रेस का मानना है कि इनके आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और गठबंधन की स्थिति मजबूत होगी।
तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के सीएम फेस
महागठबंधन ने गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इस फैसले से गठबंधन में चल रही आंतरिक कलह (internal conflict) समाप्त हो गई है और सभी घटक दल अब एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
अशोक गहलोत ने की घोषणा
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाए जाने की घोषणा की। गहलोत पटना में गठबंधन सहयोगियों के बीच मध्यस्थता करने और आरजेडी के साथ मतभेद सुलझाने के लिए मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीनियर नेता राहुल गांधी ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है।













