Columbus

Hindustan Zinc Q2 Results: अब तक का सबसे शानदार EBITDA, मुनाफा भी 14% उछला

Hindustan Zinc Q2 Results: अब तक का सबसे शानदार EBITDA, मुनाफा भी 14% उछला

Hindustan Zinc का वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर ₹2,649 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 4% बढ़कर ₹8,549 करोड़ पहुंचा। कंपनी का EBITDA ₹4,467 करोड़ के साथ अब तक का सबसे ऊंचा रहा। चांदी की ऊंची कीमतों और घटे खर्च ने मुनाफे में बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई।

Hindustan Zinc Q2 Results: वेदांता समूह की कंपनी Hindustan Zinc ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 14% की बढ़ोतरी के साथ ₹2,649 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी की कुल आय 4% बढ़कर ₹8,549 करोड़ रही, जबकि खर्च में 1% की कमी आई। EBITDA ₹4,467 करोड़ पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वोच्च तिमाही स्तर है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 31% और ऑपरेटिंग मार्जिन 42% पर रहा। चांदी की कीमतों में आई तेज़ उछाल के चलते मुनाफे में 40% योगदान इसी धातु से रहा। नतीजों के बाद शेयर 1.27% गिरकर ₹500.25 पर बंद हुआ।

दूसरी तिमाही में मुनाफे में 14 प्रतिशत की बढ़त

Hindustan Zinc ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को अपने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,327 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,649 करोड़ रुपये हो गया। यानी कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लगभग 14 प्रतिशत बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी बेहतर हुआ है। यह अब बढ़कर 31 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 29 प्रतिशत था।

कामकाजी आय में 4 प्रतिशत का इजाफा

कंपनी की कुल कामकाजी आय (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) इस तिमाही में 8,549 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में दर्ज 8,252 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उत्पादन और बिक्री दोनों में सुधार हुआ है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी और जिंक की ऊंची कीमतों ने भी कंपनी की आय को सहारा दिया।

खर्च घटा, मुनाफे पर पड़ा सकारात्मक असर

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 1 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 5,245 करोड़ रुपये रह गया। लागत नियंत्रण में इस सुधार का सीधा असर कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर पड़ा है।

कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA Margin) भी बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है। पिछले साल इसी अवधि में यह 40 प्रतिशत थी। इससे यह साफ है कि कंपनी ने खर्चों पर नियंत्रण रखते हुए उत्पादन क्षमता को प्रभावी ढंग से बढ़ाया है।

अब तक का सबसे बेहतर Q2 EBITDA

Hindustan Zinc ने बताया है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बेहतर Q2 EBITDA रही है। इस तिमाही में कंपनी ने 4,467 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर EBITDA में 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि साल-दर-साल आधार पर यह 7 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का EBITDA मार्जिन इस दौरान 52 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे ऊंचा स्तर है।

उत्पादन में भी रिकॉर्ड स्तर

कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा माइन मेटल प्रोडक्शन दर्ज किया है। यह 258 किलोटन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में लगभग 1 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि उत्पादन में यह बढ़त मुख्य रूप से सिंदेसर खुर्द और रामपुरा अगुचा जैसी प्रमुख माइन साइट्स पर उच्च उत्पादकता के कारण हुई है। 

शेयर बाजार में हल्की गिरावट

तिमाही नतीजे जारी होने के बाद Hindustan Zinc के शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक टूटकर 500.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होते समय शेयर में 1.27 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 500.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक महीने में शेयर ने लगभग 9 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है।

कंपनी के शेयर का वर्तमान प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो करीब 21 है। वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर में करीब 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है।

Leave a comment