IBPS ने पीओ प्रीलिम्स 2025 के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम पैटर्न और सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं। परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को होगी। इसमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग सेक्शन शामिल होंगे। उम्मीदवारों को स्पीड और एक्युरेसी पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
नई दिल्ली: IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। एडमिट कार्ड के बाद अब एग्जाम पैटर्न और सैंपल क्वेश्चन पेपर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं ताकि उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें। यह परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को चार-चार शिफ्ट में आयोजित होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के पेपर शामिल होंगे। कुल 60 मिनट में 100 अंकों की परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे स्पीड और एक्युरेसी पर ध्यान दें ताकि कट-ऑफ से अधिक स्कोर कर सकें।
एडमिट कार्ड के बाद सैंपल पेपर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों को अब सैंपल पेपर भी मिल गए हैं। इन सैंपल प्रश्नों में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के उदाहरण दिए गए हैं। इंग्लिश में ग्रामर, शब्दावली और कॉम्प्रिहेंशन के सवाल शामिल हैं। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में कैलकुलेशन और डेटा इंटरप्रिटेशन आधारित प्रश्न दिए गए हैं। वहीं रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में एनालॉजी, क्लासिफिकेशन और लॉजिकल रिलेशन जैसे सवाल शामिल हैं।
परीक्षा की तारीख और शेड्यूल
IBPS PO Pre 2025 तीन दिनों में आयोजित किया जाएगा। पहली परीक्षा 17 अगस्त को होगी। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को बाकी शिफ्ट आयोजित होंगी। हर दिन चार शिफ्ट रखी गई हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट की जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न की डिटेल
IBPS ने परीक्षा पैटर्न भी साफ कर दिया है। इस बार भी प्रीलिम्स परीक्षा तीन सेक्शन में होगी।
- इंग्लिश लैंग्वेज: इसमें 30 प्रश्न होंगे और कुल 30 अंक मिलेंगे। इस सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: इस सेक्शन में 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनकी कुल वैल्यू 35 अंक होगी। प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। समय 20 मिनट दिया जाएगा।
- रीजनिंग एबिलिटी: इसमें 35 प्रश्न होंगे और कुल 35 अंक मिलेंगे। इस सेक्शन के लिए भी 20 मिनट तय हैं।
तीनों सेक्शन मिलाकर कुल 100 प्रश्न होंगे। पूरी परीक्षा 60 मिनट यानी एक घंटे में पूरी करनी होगी। कुल अंक 100 रहेंगे।
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
IBPS ने कहा है कि उम्मीदवार परीक्षा हॉल में समय पर पहुंचे। एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। कंप्यूटर पर प्रश्न स्क्रीन पर आएंगे और उत्तर विकल्प चुनकर क्लिक करना होगा। हर सेक्शन का समय तय रहेगा। जैसे ही समय खत्म होगा, अगला सेक्शन अपने आप खुल जाएगा।
प्रतियोगी माहौल और बड़ी संख्या में आवेदन
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से हर साल लाखों उम्मीदवार IBPS PO परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। इस बार भी आवेदन संख्या काफी ज्यादा है। प्रीलिम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन परीक्षा का मौका मिलेगा। मेन परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा और अंतिम मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
सैंपल पेपर क्यों अहम
IBPS ने यह भी बताया कि सैंपल पेपर केवल उम्मीदवारों को परीक्षा की दिशा समझाने के लिए दिए गए हैं। इससे अभ्यर्थियों को यह समझने में आसानी होगी कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और किस सेक्शन में कितना समय देना चाहिए।
आईबीपीएस की यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की पूरी जानकारी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं। अब जबकि पैटर्न और सैंपल प्रश्न जारी कर दिए गए हैं, तो उम्मीदवारों के लिए तैयारी का माहौल और भी स्पष्ट हो गया है।