ICICI बैंक ने फेस्टिव सीजन के लिए ‘फेस्टिव बोनांजा’ ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहक मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ट्रैवल, किराना, फर्नीचर और डाइनिंग पर ₹50,000 तक की छूट/कैशबैक पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट, क्रोमा, मेकमाईट्रिप, ब्लिंकिट जैसे बड़े ब्रांड्स पर खास ऑफर्स मिलेंगे। बैंक लोन पर भी विशेष छूट और कम प्रोसेसिंग फीस की सुविधा दी जा रही है।
ICICI’s blockbuster offer: फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ‘फेस्टिव बोनांजा’ ऑफर्स की घोषणा की है। 22 सितंबर 2025 से GST दरें घटने से इलेक्ट्रॉनिक्स पहले ही सस्ते होंगे और इस पर बैंक ₹50,000 तक की छूट/कैशबैक भी दे रहा है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ट्रैवल, फर्नीचर और डाइनिंग जैसी कैटेगरी पर यह ऑफर्स मिलेंगे। ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कार्डलेस ईएमआई के जरिए इनका लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (23 सितम्बर से 2 अक्टूबर) सहित प्रमुख ब्रांड्स पर अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल पर बड़ा फायदा
ICICI बैंक ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल सेगमेंट में खास छूट की घोषणा की है। iPhone 17 खरीदने पर ग्राहकों को 6000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वनप्लस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। वहीं नथिंग ब्रांड के स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 15000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। एलजी, हायर और पैनासोनिक जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50000 रुपये तक का कैशबैक और डिस्काउंट मिलेगा।
ऑनलाइन शॉपिंग और फैशन पर ऑफर्स
फेस्टिव सीजन में फैशन और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी बैंक ने कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। टाटा क्लिक पर ग्राहक 15 फीसदी की छूट ले सकेंगे। वहीं आजियो पर शॉपिंग करने पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल, जो 23 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, उसमें आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 4500 रुपये तक की अतिरिक्त 10 फीसदी छूट दी जाएगी।
ट्रैवल और हॉलिडे पैकेज पर छूट
यात्रा करने वालों के लिए भी इस बार ऑफर्स की कमी नहीं है। ICICI बैंक ने मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, ईज़माईट्रिप, इक्सिगो और पेटीएम फ्लाइट्स जैसी ट्रैवल साइट्स पर बुकिंग पर 10000 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है। इसमें फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग और हॉलिडे पैकेज शामिल हैं।
किराना और डाइनिंग में बचत
दैनिक जरूरतों के सामान और खाने-पीने पर भी ग्राहकों को ऑफर्स मिलेंगे। बिगबास्केट, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट पर शॉपिंग करने पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं फर्नीचर कैटेगरी में पेप्परफ्राई, लिवस्पेस और द स्लीप कंपनी पर 35 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। डाइनिंग ऑफर्स के तहत स्विगी, ईजीडाइनर, बिरयानी बाय किलो और डिस्ट्रिक्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खास ऑफर्स मिलेंगे।
बैंक लोन पर ऑफर्स
ICICI बैंक ने इस बार अपने लोन प्रोडक्ट्स पर भी फेस्टिव ऑफर्स शुरू किए हैं।
- होम लोन: सैलरीड ग्राहकों के लिए 5000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस। यह ऑफर 15 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा।
- ऑटो लोन: इंस्टैंट ऑटो लोन पर केवल 999 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक मान्य है।
- पर्सनल लोन: ब्याज दर 9.99 फीसदी से शुरू होगी। यह ऑफर 30 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज: 20 लाख रुपये तक के लोन पर सिर्फ 1000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस। यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगा।
प्रमुख ब्रांड्स से साझेदारी
ICICI बैंक ने इस बार कई बड़े ब्रांड्स और कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। इसमें एप्पल, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, वनप्लस, मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा, ब्लिंकिट, स्विगी, आजियो, डिस्ट्रिक्ट और पेप्परफ्राई जैसे नाम शामिल हैं। इन साझेदारियों से ग्राहकों को त्योहारी सीजन में बेहतर डील्स और छूट मिल सकेगी।
ऑफर्स का लाभ कैसे उठाएं
बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश झा के अनुसार, फेस्टिव बोनांजा ऑफर्स ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डलेस ईएमआई और कंज्यूमर फाइनेंस के जरिए ले सकते हैं। सभी ऑफर्स पर नियम और शर्तें लागू होंगी। ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं।