इजरायली सेना ने गाजा में हमास कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया। साथ ही 75 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। जवाब में 115 फिलिस्तीनियों की मौत हुई, भूखमरी भी गहराई।
Israel-Hamas: इजरायली रक्षा बल (IDF) ने रविवार को हमास के एक बड़े सैन्य नेता बशर थाबेत को मार गिराने का दावा किया है। थाबेत हमास के हथियार निर्माण मुख्यालय में विकास एवं परियोजना विभाग का कमांडर था। वह हमास के हथियार उत्पादन में अनुसंधान और विकास की जिम्मेदारी संभाल रहा था। IDF के मुताबिक, थाबेत हमास के हथियार भंडार को बहाल करने और उसे आधुनिक बनाने की योजना का प्रमुख हिस्सा था।
हमले की योजना और लक्ष्य
IDF ने बताया कि यह ऑपरेशन योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। गाजा पट्टी में फैले हथियार निर्माण केंद्रों, सुरंगों और आतंकी बुनियादी ढांचों को सटीकता से निशाना बनाया गया। IDF ने कहा कि उसके सैनिकों ने पहले खुफिया जानकारी के आधार पर इन ठिकानों की पहचान की और फिर इजरायली वायु सेना (IAF) की मदद से इनपर सर्जिकल स्ट्राइक की गई।
IDF का बयान
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि बशर थाबेत हमास के उस नेटवर्क का हिस्सा था जो हथियारों की मरम्मत और उन्नयन में जुटा था। उन्होंने लिखा, “हमास के हथियार निर्माण के लिए वह अनुसंधान और परियोजना विभाग का कमांडर था। वह संगठन के आतंकी ढांचे को मज़बूत करने में लगा हुआ था। उसकी मौत हमास के लिए रणनीतिक झटका है।”
75 आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना
IDF और इजरायली वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई में करीब 75 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में सुरंग मार्ग, हथियारों के गोदाम, आतंकियों के ठिकाने और सैन्य प्रशिक्षण केंद्र शामिल थे। IDF ने स्पष्ट किया कि इन ठिकानों से इजरायली सैनिकों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी।
गाजा में तबाही और नागरिकों की मौत
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली हमले में कम से कम 115 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। इनमें 92 लोग ऐसे थे जो मानवीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास में थे, जबकि दो नागरिक सुरक्षा कर्मी भी मारे गए। गाजा में पहले से ही जारी संकट इन हमलों के बाद और गहरा गया है।
भूख और मानवीय संकट
गाजा में भूखमरी की स्थिति भयावह होती जा रही है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत केवल भूख से हुई है। इलाके में न तो पर्याप्त भोजन है, न ही पीने का साफ पानी और न ही दवाइयां उपलब्ध हैं। सबसे बुरी स्थिति बच्चों की है जो लगातार कुपोषण का शिकार हो रहे हैं।
वेस्ट बैंक में बढ़ती अस्थिरता
गाजा के साथ-साथ कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी स्थिति बिगड़ रही है। स्थानीय फिलिस्तीनियों का कहना है कि इजरायली बसने वालों ने पानी की आपूर्ति पर हमला किया है जिससे गांवों में रहना मुश्किल हो गया है। कुछ क्षेत्रों में तो पानी पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिससे लोगों का पलायन शुरू हो गया है।
इजरायल की सैन्य रणनीति
इजरायल सरकार का कहना है कि उनका उद्देश्य हमास के आतंकी ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त करना है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास जैसे आतंकी संगठनों का अस्तित्व रहेगा, तब तक शांति संभव नहीं है। सरकार ने संकेत दिया है कि गाजा में सैन्य अभियान आगे भी जारी रहेगा। मानवीय संगठनों और संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में बढ़ते संकट पर चिंता जताई है। रेड क्रॉस, WHO और अन्य एजेंसियों ने तुरंत युद्धविराम और मानवीय सहायता की मांग की है।