भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद लिया है।
IND-PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित मैच के रद्द होने के पीछे वजह भारतीय खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से नाम वापस लेना रहा। आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की पुष्टि की और दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों से भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है।
इस मुकाबले को लेकर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही थी। खासतौर पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया था, जिसके चलते भारतीय फैंस इस मैच के पूरी तरह खिलाफ थे। यही नहीं, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह पहले ही इस मैच से किनारा कर चुके थे।
शिखर धवन का साफ संदेश- देश से बढ़कर कुछ नहीं
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साफ शब्दों में अपनी बात रखी। धवन ने लिखा, जो कदम मैंने 11 मई को लिया था, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। जय हिंद। धवन के इस बयान के बाद फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें भरपूर समर्थन मिला।
पहलगाम हमले के बाद माहौल और बिगड़ा, फैंस का गुस्सा फूटा
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में और तल्खी आ गई थी। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जैसे बड़े मुकाबले का आयोजन फैंस को नागवार गुजरा। सोशल मीडिया पर इस मुकाबले के खिलाफ #BoycottINDPAKMatch ट्रेंड करने लगा था।
यही वजह रही कि WCL में भारतीय टीम के कई बड़े नामों ने पहले ही इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया। इसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अंबाटी रायुडू और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
WCL आयोजकों ने मांगी माफी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल मुकाबले के बाद यह क्रिकेट मैच भी तय किया गया था। मगर भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने और हालात को देखते हुए आयोजकों ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया।
WCL ने कहा: हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जो परिस्थितियां बनीं, उन्हें समझते हुए हमने यह कठिन फैसला लिया है। WCL सभी क्रिकेट प्रेमियों से खेद प्रकट करता है। WCL में भारत की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच होता, लेकिन अब इस रद्दीकरण के बाद भारतीय टीम के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा।