जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोके रखा, जहां उन्होंने पांच विकेट झटककर भारत को मुकाबले में बनाए रखा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। एक ओर जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पांच विकेटों के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया, वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने एक अहम अर्धशतक लगाकर भारत की पारी को संभाले रखा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बना लिए थे और इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों के जवाब में अभी भी 242 रन पीछे है।
बुमराह का पांचवां पंजा, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट
दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 4 विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाया। जो रूट ने दिन की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। लॉर्ड्स पर यह उनका लगातार तीसरा शतक है। रूट 199 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद बुमराह ने बेन स्टोक्स (44) और क्रिस वोक्स (0) को भी सस्ते में आउट कर इंग्लैंड को लगातार झटके दिए।
जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने निचले क्रम में संघर्ष करते हुए स्कोर को 387 तक पहुंचाया। मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को आउट कर साझेदारी को तोड़ा और फिर कार्स को भी बोल्ड कर दिया। शोएब बशीर एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 59 रन देकर 5 विकेट लिए और वह विदेशी धरती पर सर्वाधिक बार फाइव-फर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड (12 बार) को पीछे छोड़ते हुए 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की।
भारत की खराब शुरुआत, राहुल-पंत ने संभाली पारी
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। करुण नायर 40 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने।
शुभमन गिल, जो पिछले टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगा चुके थे, इस बार बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वे 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। भारत के लिए राहत की बात यह रही कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। वह पहले दिन विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए थे और दूसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। हालांकि, पंत के मैदान पर उतरने से उनकी चोट को लेकर आशंकाएं खत्म हुईं।
स्टंप्स तक केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ऋषभ पंत 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
जो रूट ने रचा इतिहास
इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए। रूट का लॉर्ड्स पर यह लगातार तीसरा टेस्ट शतक है, और वह इस मैदान पर ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
उन्होंने विदेशी जमीन पर सर्वाधिक बार फाइव-फर लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया। बुमराह के नाम अब विदेशों में 13 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो कि कपिल देव से अधिक है।