जौनपुर। जिले में आने वाले दो और मामलों के साथ डेंगू से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है।
मंगलवार को एक मरीज केराकत और एक डोभी क्षेत्र में मिला। नगर क्षेत्र में अब तक 10 मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं केराकत व डोभी में 55 मामले दर्ज हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक जनवरी से कुल 55 डेंगू के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। प्रभावित ब्लॉकों में इस प्रकार है:
जौनपुर नगरपालिका में 10 मामले
केराकत व डोभी में 55
बदलापुर, सुइथाकला में 44
जलालपुर, करंजाकला, मुफ्तीगंज में 33
बक्सा, खुटहन, सुजानगंज, रामपुर में 22 मरीज
डेंगू एक संक्रामक वायरल रोग है जो मादा एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर ऐसे स्थानों में अन्डे देता है जहाँ पानी खड़ा हो — जैसे कूलर ट्रे, गमले, बाल्टी, टंकी, छतों पर खुली टंकियाँ आदि।
मच्छर अक्सर नम, अँधेरी और गंदी जगहों में छिपते हैं — घर के नीचे, आलमारी के पीछे, कबाड़ के बीच आदि।
ऐसे स्थानों पर सफाई और कीटनाशक छिड़काव करना बेहद जरूरी है।