Columbus

Jee Le Zaraa पर फरहान अख्तर का बड़ा अपडेट, प्रियंका-आलिया-कैटरीना की कास्टिंग को लेकर कही ये बात

Jee Le Zaraa पर फरहान अख्तर का बड़ा अपडेट, प्रियंका-आलिया-कैटरीना की कास्टिंग को लेकर कही ये बात

फरहान अख्तर ने साल 2021 में फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था, जिसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली थीं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आती रही कि इस प्रोजेक्ट में देरी का कारण मुख्य रूप से तारीखों के टकराव हैं।

Jee Le Zaraa: बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चा का विषय बनी फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2021 में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी और इसे एक महिला-केंद्रित रोड-ट्रिप फिल्म बताया गया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की तिकड़ी को कास्ट किया गया था। 

हालांकि, तारीखों के टकराव और व्यस्त शेड्यूल के चलते फिल्म लगातार आगे बढ़ती रही। अब फरहान अख्तर ने साफ किया है कि फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि फिलहाल ‘पॉज़’ पर है।

फरहान अख्तर ने दी बड़ी जानकारी

यूट्यूब चैनल Our Stupid Reactions को दिए इंटरव्यू में फरहान अख्तर से जब पूछा गया कि क्या ‘जी ले जरा’ को बंद कर दिया गया है, तो उन्होंने कहा, मुझे यह कहना बिल्कुल पसंद नहीं आएगा कि फिल्म को रोक दिया गया है। मैं बस इतना कहूंगा कि इसे ठंडे बस्ते में डाला गया है, लेकिन यह फिल्म बनेगी जरूर। इसकी स्क्रिप्ट शानदार है। मुझे नहीं पता कि यह कब बनेगी, लेकिन यह फिल्म रुकी हुई है, खत्म नहीं।”

फरहान ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फिल्म में कौन-सी अभिनेत्रियां होंगी। उन्होंने कहा, कलाकारों को लेकर अभी मैं कोई जानकारी साझा नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि फिल्म जरूर बनेगी।

तारीखों का टकराव बना बड़ी अड़चन

फरहान अख्तर ने बताया कि फिल्म पर अब तक लोकेशन की तलाश, म्यूजिक और स्क्रिप्ट से जुड़ा काफी काम पूरा हो चुका है। यानी प्रोजेक्ट पूरी तरह से रद्द नहीं हुआ है, बल्कि सही समय और कलाकारों की उपलब्धता का इंतजार कर रहा है। 2023 में Variety को दिए एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने कहा था, हमारे पास तारीखों को लेकर समस्या है। मुझे नहीं पता क्या हो सकता है और क्या नहीं। इसलिए मुझे अब सचमुच विश्वास होने लगा है कि इस फिल्म की अपनी नियति है। जब बननी होगी, तब बनेगी।

स्पष्ट है कि तीनों शीर्ष अभिनेत्रियों के व्यस्त शेड्यूल ने इस फिल्म की राह मुश्किल कर दी है। ‘जी ले जरा’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर एक रोड-ट्रिप फिल्म होगी। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाई थी और दर्शकों को आज भी याद है। यही कारण है कि ‘जी ले जरा’ से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।

Leave a comment