Columbus

Jio Financial Services की सालाना रिपोर्ट जारी, नए प्रोडक्ट्स और बढ़ते यूजर्स पर खास जोर

Jio Financial Services की सालाना रिपोर्ट जारी, नए प्रोडक्ट्स और बढ़ते यूजर्स पर खास जोर

Jio Financial Services (JFSL) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में NBFC बिजनेस, JioBlackRock म्यूचुअल फंड, पेमेंट सॉल्युशन और बीमा ब्रोकिंग जैसी पहलों पर प्रगति की जानकारी दी। कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की और कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए औसतन 81 लाख मासिक यूजर्स जुड़े। JFSL ने भविष्य में नए प्रोडक्ट्स और रणनीतिक साझेदारी लाने के संकेत दिए।

Jio Financial Services: मुंबई में आयोजित ऑनलाइन सालाना आम बैठक में Jio Financial Services (JFSL) ने शेयरधारकों को 2025 की कारोबारी गतिविधियों की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि NBFC बिजनेस, JioBlackRock म्यूचुअल फंड, पेमेंट बैंक और बीमा ब्रोकिंग जैसी शाखाओं की मजबूत शुरुआत हुई है। निदेशक मंडल ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड और 15,825 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू की सिफारिश की। कंपनी ने बताया कि कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में ऑपरेशनल कमाई 40% तक बढ़ी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से औसतन 81 लाख मासिक यूजर्स जुड़े।

म्यूचुअल फंड और डिजिटल सेवाओं से बढ़ा यूजर बेस

कंपनी ने बताया कि JioBlackRock के म्यूचुअल फंड और टैक्स फाइलिंग व प्लानिंग जैसी नई सेवाओं के शुरू होने से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। डिजिटल समावेशन की दिशा में ये कदम महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। JFSL के अनुसार आने वाले महीनों में और नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे, जिससे पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।

शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

निदेशक मंडल ने कारोबारी साल 2025 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके अलावा कंपनी ने 15,825 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू को भी मंजूरी दी है, जोकि प्रमोटर्स को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया जाएगा। यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर कंपनी का भरोसा

JFSL के चेयरमैन के. वी. कामथ ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 से 7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि युवा आबादी, बढ़ती आय, सरकारी सुधार, मजबूत बुनियादी ढांचा और डिजिटल ट्रांजैक्शन इसका आधार हैं। कामथ ने जोर देकर कहा कि हाल के वर्षों में भारत ने डिजिटल सार्वजनिक ढांचे को मजबूत बनाया है। यही ढांचा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की दूरी को घटा रहा है और लाखों नए लोगों को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़ रहा है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार बढ़त

JFSL के प्रबंध निदेशक और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य एक पूर्ण कारोबारी सेवा संस्थान बनने का है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस समय अपने निर्माण के रणनीतिक चरण में है, जहां कई व्यवसायों का विस्तार किया जा रहा है और कई को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है।

सेठिया ने बताया कि कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटिड नेट कमाई में बिजनेस ऑपरेशन से आय 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा केवल 12 प्रतिशत था। यह तेज़ी कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

बढ़ते यूजर्स और सेवाओं का विस्तार

रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिमाह औसतन 81 लाख यूजर्स सक्रिय रहे। कंपनी का कहना है कि JioBlackRock के म्यूचुअल फंड और टैक्स प्लानिंग टूल्स जैसे प्रोडक्ट्स के लाइव होने के बाद यूजर्स की संख्या में तेज उछाल आया है।

Leave a comment