Pune

जन सुराज को मिला नया समर्थन: भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और पूर्व ADG जेपी सिंह ने पकड़ा प्रशांत किशोर का हाथ

जन सुराज को मिला नया समर्थन: भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और पूर्व ADG जेपी सिंह ने पकड़ा प्रशांत किशोर का हाथ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और गायक रितेश पांडेय ने शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी जन सुराज में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। ‘हैलो कौन’ जैसे सुपरहिट गाने से देशभर में मशहूर हुए रितेश ने इस मौके पर मंच से जनता के बीच भावनात्मक अपील की और कहा कि बिहार के लोग आज भी पलायन और मजदूरी के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि व्यवस्था में बदलाव हो, और यह बदलाव प्रशांत किशोर जैसे नेताओं की सोच और मेहनत से ही संभव है।

रितेश पांडेय ने मंच से जन सुराज के समर्थन में एक विशेष गीत भी गाया

हम नया बिहार चाहते हैं…
बिहार में ही रोज़ी-रोज़गार चाहते हैं…
जनता का जन सुराज हो, ये चाहते हैं…

इस गीत के जरिए उन्होंने अपने विचारों और पार्टी के एजेंडे को जनता तक पहुंचाया। रितेश की पार्टी में एंट्री को जन सुराज की सांस्कृतिक पहुंच के लिहाज से एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

VRS के बाद जन सेवा का संकल्प

रितेश पांडेय के साथ ही हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व एडीजी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने भी जन सुराज का दामन थामा। उन्होंने वीआरएस लेने के बाद PK के आंदोलन से औपचारिक रूप से जुड़ने का एलान किया।

जेपी सिंह ने कहा कि जैसे आज़ादी की लड़ाई में गांधी जी ने देशभर में पदयात्रा की थी, वैसे ही प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव के लिए गांव-गांव जाकर लोगों की बात सुनी। इस समर्पण से वे बेहद प्रभावित हुए और महसूस किया कि अब उन्हें भी इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि वे बिहार के एकमा प्रखंड के सरकारी स्कूल से पढ़े, छपरा तक नहीं जा सके थे, सेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम किया, फिर ऑल इंडिया रैंक 59 लाकर आईपीएस बने। उन्होंने कहा, अब समय है कि हम अपने राज्य के युवाओं और गरीबों की आवाज़ बनें। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।

PK ने दिया साथियों का स्वागत

प्रशांत किशोर ने रितेश पांडेय और जेपी सिंह को पार्टी में शामिल होने पर धन्यवाद दिया और कहा कि जन सुराज उन लोगों को महत्व देता है, जिन्होंने बिहार में रहकर संघर्ष किया और कुछ बनकर दिखाया। PK ने कहा, बदलाव केवल भाषणों से नहीं आएगा, बल्कि असली बदलाव तब आएगा जब लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और व्यवस्था के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होंगे।

PK ने यह भी जोड़ा कि बिहार की ताकत उसके गांवों और युवाओं में है। अब जन सुराज उस ताकत को एकजुट कर नया बिहार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Leave a comment