Columbus

JNU PhD Admission 2025: बदला जेएनयू का एडमिशन शेड्यूल, पहली मेरिट लिस्ट अब 29 अगस्त को होगी जारी

JNU PhD Admission 2025: बदला जेएनयू का एडमिशन शेड्यूल, पहली मेरिट लिस्ट अब 29 अगस्त को होगी जारी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने पीएचडी एडमिशन 2025-26 के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब पहली मेरिट सूची 29 अगस्त 2025 को जारी होगी। इंटरव्यू 13 से 20 अगस्त तक होंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सितंबर और अक्टूबर तक चलेगी। इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए GATE स्कोर अनिवार्य है। एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं पर आधारित होगी।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पीएचडी में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन किया है। पहले जहां पहली मेरिट सूची 11 अगस्त को आने वाली थी, वहीं अब यह लिस्ट 29 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी।

नई तारीखों के अनुसार, उम्मीदवारों को इंटरव्यू से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन तक कई अहम प्रक्रियाओं के लिए तैयार रहना होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के प्रदर्शन पर आधारित होगी।

अब इन नई तारीखों पर होगी एडमिशन प्रक्रिया

JNU प्रशासन के मुताबिक, पहली मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 29 से 31 अगस्त के बीच प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण करना होगा और प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की ऑफलाइन जांच 8 से 11 सितंबर के बीच की जाएगी।

इंटरव्यू की प्रक्रिया कब और कैसे होगी?

पीएचडी प्रोग्राम के तहत इंटरव्यू प्रक्रिया को भी संशोधित किया गया है। जिन उम्मीदवारों को वाइवा (मौखिक परीक्षा) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें 8 अगस्त तक इसकी सूचना दी जाएगी। मौखिक परीक्षाएं 13 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

JNU PhD Admission 2025 का संशोधित शेड्यूल

प्रक्रिया तिथि
वाइवा के लिए आमंत्रण 8 अगस्त 2025 तक
मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) 13 से 20 अगस्त 2025
पहली मेरिट लिस्ट जारी 29 अगस्त 2025
प्री-एनरोलमेंट व फीस भुगतान (1st लिस्ट) 29 से 31 अगस्त 2025
दस्तावेज़ सत्यापन (1st लिस्ट) 8 से 11 सितंबर 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी 12 सितंबर 2025
प्री-एनरोलमेंट व फीस भुगतान (2nd लिस्ट) 12 से 14 सितंबर 2025
दस्तावेज़ सत्यापन (2nd लिस्ट) 18 सितंबर 2025
तीसरी/अंतिम मेरिट लिस्ट (यदि आवश्यक) 26 सितंबर 2025
फीस भुगतान (3rd लिस्ट) 26 से 28 सितंबर 2025
दस्तावेज़ सत्यापन (3rd लिस्ट) 3 अक्टूबर 2025
अंतिम प्रवेश/पंजीकरण की तारीख 10 अक्टूबर 2025

इन परीक्षाओं से होगा एडमिशन?

JNU में पीएचडी प्रवेश पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने UGC-NET, CSIR-NET, या अन्य मान्यता प्राप्त परीक्षाएं पास की हैं और जिनके पास JRF (Junior Research Fellowship) है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयन केवल योग्यता के आधार पर हो।

इंजीनियरिंग के पीएचडी कोर्स में GATE जरूरी

अगर आप JNU के School of Engineering में पीएचडी करना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छा GATE स्कोर होना जरूरी है। इन कोर्सेज के लिए दाखिला केवल GATE परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही होगा।nयह विशेष शर्त केवल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पर लागू होती है।

जेएनयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की हर तारीख बेहद अहम है। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर सभी अपडेट्स चेक करते रहें।

Leave a comment