Columbus

JSW Cement: 3600 करोड़ का IPO 7 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए पूरा प्लान

JSW Cement: 3600 करोड़ का IPO 7 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए पूरा प्लान

JSW Cement ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. 7 अगस्त से यह IPO सबके लिए खुलेगा और 11 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकेगा. इस IPO का कुल आकार 3600 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें 1600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू (नई इक्विटी) शामिल है और 2000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रक्रिया के जरिए पुराने शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे.

इससे पहले कंपनी ने 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन हालिया दस्तावेजों में इसे घटाकर 3600 करोड़ कर दिया गया है.

एंकर निवेशकों की बोली 6 अगस्त को

IPO में निवेश के लिए जहां आम निवेशकों को 7 अगस्त से मौका मिलेगा, वहीं बड़े निवेशक यानी एंकर इनवेस्टर्स 6 अगस्त को ही अपनी बोली लगा पाएंगे. यह एक तरह की प्राथमिक प्रक्रिया होती है, जिससे तय होता है कि IPO को मार्केट से कितनी प्राथमिक दिलचस्पी मिल रही है.

किस हिस्से में कौन बेच रहा है शेयर

इस IPO के OFS यानी ऑफर फॉर सेल हिस्से में कई बड़े निवेशक अपने शेयर बेचने वाले हैं.

  • Apollo Management अपनी सहयोगी कंपनी AP Asia Opportunistic Holdings Pvt Ltd के जरिए करीब 931.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी
  • Synergy Metals Investments Holdings Ltd 938.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी
  • SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक भी इस IPO में 129.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर करेगा

IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कहां होगा

JSW Cement इस आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर जिले में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट की स्थापना में लगाएगी. यह यूनिट कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिहाज से एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

इसके अलावा कंपनी करीब 520 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग अपने पुराने कर्जों को चुकाने या फिर उनका पुनर्भुगतान करने के लिए करेगी. इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी और ब्याज लागत में कमी आ सकती है. बची हुई राशि को कंपनी अपने कॉरपोरेट जरूरतों में लगाएगी.

मुंबई की कंपनी, जिंदल ग्रुप की यूनिट

JSW Cement, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW Group की सीमेंट शाखा है. यह कंपनी देश के कई हिस्सों में सीमेंट उत्पादन कर रही है और अब इस पब्लिक इश्यू के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट होकर और बड़ी योजनाओं को अंजाम देना चाहती है.

मुंबई में स्थित यह कंपनी पहले ही प्राइवेट फंडिंग के जरिए अच्छी-खासी रकम जुटा चुकी है और अब सार्वजनिक रूप से शेयर बेचने के लिए तैयार है.

NSDL IPO को भी मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

IPO मार्केट में इस समय जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. हाल ही में आया NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का IPO 41 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इस इश्यू में कुल 3.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 144 करोड़ शेयरों की बोली लगी. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही, जिसे 103.97 गुना बोली मिली. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को 34.98 गुना और रिटेल निवेशकों को 7.73 गुना रिस्पॉन्स मिला.

NSDL ने अपने एंकर इनवेस्टर्स से ही 1201 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इस IPO का प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

IPO मार्केट में बनी है पॉजिटिव सेंटिमेंट

भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है. ग्रोथ, फंडामेंटल और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए कई कंपनियां पब्लिक हो रही हैं और निवेशक भी बड़े पैमाने पर इनमें पैसा लगा रहे हैं.

JSW Cement का IPO ऐसे समय आ रहा है जब बाजार में लिक्विडिटी अच्छी है और सेक्टर में विकास की संभावनाएं नजर आ रही हैं. सीमेंट सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर बूम और रियल एस्टेट की ग्रोथ से बड़ा फायदा मिल रहा है.

अगर आप भी JSW Cement के IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने ट्रेडिंग ऐप जैसे Zerodha, Upstox, Groww, Paytm Money या Angel One पर लॉग इन करें और IPO सेक्शन में जाएं.

7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आप अपने UPI के जरिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए आपके पास PAN, Demat अकाउंट और बैंक खाता होना जरूरी है.

IPO की अहम बातें एक नजर में

  • कंपनी का नाम: JSW Cement
  • IPO ओपन डेट: 7 अगस्त 2025
  • IPO क्लोज डेट: 11 अगस्त 2025
  • एंकर बिडिंग: 6 अगस्त
  • कुल इश्यू साइज़: 3600 करोड़ रुपये
  • फ्रेश इश्यू: 1600 करोड़ रुपये
  • ऑफर फॉर सेल (OFS): 2000 करोड़ रुपये
  • इस्तेमाल: नया प्लांट, कर्ज चुकाना, कॉरपोरेट जरूरतें
  • प्रमोटर: सज्जन जिंदल का JSW Group

JSW Cement के इस IPO को लेकर बाजार में अच्छी उम्मीदें हैं और इसका रिस्पॉन्स कैसा रहता है, इस पर नजर बनी रहेगी.

Leave a comment