जयपुर-अजमेर हाईवे पर पाम ऑयल फैलने से एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात सुचारू किया।
जयपुर: राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एंबुलेंस पाम ऑयल पर फिसलकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा छीतरोली स्टैंड के पास हुआ, जहां सड़क पर फैल चुके पाम ऑयल ने वाहन चालक का नियंत्रण खोने का कारण बना। घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
बजरी डम्पर टक्कर से एंबुलेंस हादसा
बगरू थाने के एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया कि हादसे की शुरुआत तब हुई जब सड़क किनारे खड़े पाम ऑयल टैंकर को पीछे से आ रहे बजरी डम्पर ने टक्कर मार दी। टकराने से टैंकर का तेल सड़क पर फैल गया। कुछ ही मिनटों के भीतर किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रही एम्बुलेंस तेज रफ्तार में इस तेल पर फिसल गई।
चालक सतीश धामनी ने नियंत्रण खो दिया और एम्बुलेंस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि एंबुलेंस में सवार यात्रियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक और घायलों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान दिनेश कुमारी (55) और विक्की उर्फ वीरम सिंह (31) के रूप में की। घायलों में चालक सतीश धामनी (31), अमित वैष्णव (30) और बिठुदास (60) शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया गया कि मृतक और घायल परिवारजन मरीज बिठुदास को अस्पताल ले जा रहे थे। एम्बुलेंस में बिठुदास के साथ उनकी पत्नी दिनेश कुमारी, बेटा अमित वैष्णव और अमित का मित्र विक्की सवार थे।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने एंबुलेंस और ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इसके साथ ही अधिकारियों ने सड़क पर बिखरे पाम ऑयल को साफ करने के निर्देश दिए।
एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया कि सड़क पर फैले तेल और वाहन की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण रही। उन्होंने ड्राइवरों से सावधानी बरतने और वाहन नियंत्रण खोने की स्थिति में तुरंत मदद मांगने की अपील की।