Pune

Kartik Purnima 2025: तिगरी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा स्नान के साथ गूंजे 'हर-हर गंगे' के स्वर

Kartik Purnima 2025: तिगरी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा स्नान के साथ गूंजे 'हर-हर गंगे' के स्वर

कार्तिक पूर्णिमा 2025 पर तिगरीधाम में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी और हर-हर गंगे के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। स्नान के बाद लोगों ने मेले में घूमकर खरीदारी की और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। प्रशासन के अनुसार इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल से अधिक रही।

Kartik Purnima Snan 2025: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के तिगरीधाम में श्रद्धा का बड़ा नजारा देखने को मिला, जहां तड़के से लाखों भक्त गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे। घाटों पर लगातार बढ़ती भीड़ के बीच हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। प्रशासन ने बताया कि इस बार करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी की, मीना बाजार में रौनक दिखी और लोग पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेते नजर आए।

घाटों पर उमड़ी भीड़, गूंजे जयकारे

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तिगरीधाम में भोर होते ही भारी भीड़ दिखी। श्रद्धालु लगातार गंगा तट की ओर बढ़ते रहे और स्नान के लिए बनाए गए अस्थायी घाटों पर लंबी कतारें लग गईं। खासतौर पर सदर के सामने वाले घाट पर भीड़ अधिक रही, जहां स्नान का सिलसिला एक पल को भी नहीं रुका।

गंगा किनारे धार्मिक माहौल चरम पर था। हर-हर गंगे और बम बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। कई श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीपदान किया और परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ऐतिहासिक तिगरी मेला और परंपराओं का रंग

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला तिगरी मेला उत्तरी भारत के बड़े मेलों में से एक माना जाता है। मेला एक नवंबर से शुरू हुआ था और बुधवार को स्नान के साथ मुख्य आयोजन संपन्न हुआ। श्रद्धालु मंगलवार रात से ही मेले में पहुंचने लगे थे, जबकि बुधवार को तड़के से ही भीड़ चरम पर पहुंच गई।

स्नान के साथ-साथ परंपरा के अनुसार कई परिवारों ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाए। गंगा तट के पास कई स्थानों पर मुंडन होते दिखे, जहां लोग अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधि-विधान पूरी कर रहे थे।

मीना बाजार में रौनक, व्यंजनों की महक

स्नान के बाद श्रद्धालु मेले में घूमने पहुंचे और जगह-जगह खाने-पीने की दुकानों पर भीड़ लग गई। समोसा-टिक्की, जलेबी, हलुआ-पराठा और चाऊमीन की दुकानों पर लंबी लाइनें लगी दिखीं। सोफ्टी और चाट के स्टॉल पर भी युवाओं की भीड़ रही।

मीना बाजार में महिलाओं की खास उपस्थिति रही। कपड़ों, चूड़ियों और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। पूरा बाजार रोशनी और भीड़ से चमक उठा और लोगों ने खरीदारी का भरपूर आनंद लिया।

Leave a comment