Columbus

केएल राहुल बनाएंगे नया इतिहास, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 45 रन दूर

केएल राहुल बनाएंगे नया इतिहास, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 45 रन दूर

केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबलों के बाद केएल राहुल अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अब वो भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर केएल राहुल मात्र 45 रन बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन जाएंगे और इस क्रम में वह दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे।

गावस्कर का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर

पूर्व भारतीय कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में अपने करियर के दौरान 15 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल अब तक इंग्लैंड में खेले 12 टेस्ट मैचों में 1108 रन बना चुके हैं। ऐसे में सिर्फ 45 रन और बनाने के बाद वह गावस्कर के रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे और इंग्लैंड की धरती पर भारत के सबसे सफल टेस्ट ओपनर बन जाएंगे।

2025 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों की 8 पारियों में 511 रन बनाए हैं। उनका औसत 63.88 रहा है और इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस समय वह कप्तान शुभमन गिल (722 रन) के बाद सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • सुनील गावस्कर - 1152 रन 
  • केएल राहुल - 1108 रन 
  • विजय मर्चेंट - 527 रन 
  • मुरली विजय - 428 रन 
  • रवि शास्त्री - 402 रन 

केएल राहुल का आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि वह इंग्लैंड की पिचों पर किस हद तक खुद को ढालने में कामयाब रहे हैं। इंग्लिश परिस्थितियों में तकनीक और धैर्य की कसौटी पर खरा उतरना हर बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, लेकिन राहुल ने खुद को एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित किया है।

विश्व स्तर पर भी रच सकते हैं इतिहास

अगर केएल राहुल 45 रन बनाते हैं, तो सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि विश्व टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर रन बनाने वाले टॉप ओपनर्स की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल हो जाएगा। वह साउथ अफ्रीका के ब्रूस मिचेल (1141 रन) और भारत के सुनील गावस्कर (1152 रन) को पीछे छोड़कर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन जाएंगे। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी ओपनर:

  • मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) - 1584 रन 
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) - 1570 रन
  • ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 1355 रन
  • सुनील गावस्कर (भारत) - 1152 रन
  • ब्रूस मिचेल (साउथ अफ्रीका) - 1141 रन
  • केएल राहुल (भारत) - 1108 रन

जैसे ही भारत और इंग्लैंड ओवल टेस्ट में आमने-सामने होंगे, सभी की निगाहें केएल राहुल के बल्ले पर टिकी होंगी। यदि वह 45 रन बना लेते हैं तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उनका फॉर्म, तकनीक और आत्मविश्वास इस बात की गवाही दे रहा है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment