Columbus

LG Electronics India IPO को पहले दिन निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी

LG Electronics India IPO को पहले दिन निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी

LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का IPO 7 अक्टूबर को खुला और पहले दिन 62% सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में शेयर ₹318 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे करीब 28% लिस्टिंग गेन की संभावना बन रही है। विशेषज्ञों ने इसे मजबूत ब्रांड और वैल्यूएशन के आधार पर ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई दिग्गज LG Electronics की भारतीय इकाई का ₹11,607 करोड़ का IPO 7 अक्टूबर को खुला और पहले दिन 62% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने मजबूत रुचि दिखाई। ग्रे मार्केट में शेयर ₹1,458 पर ट्रेड हो रहा है, जो ₹1,140 के इश्यू प्राइस से ₹318 अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत ब्रांड वैल्यू, इनोवेशन और व्यापक वितरण नेटवर्क के चलते यह इश्यू निवेश के लिए आकर्षक माना जा रहा है।

पहले दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन का हाल

LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को खुला और पहले दिन दोपहर तक इसे 0.62 गुना यानी 62 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इस इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। रिटेल निवेशकों के कोटे में 0.59 गुना, एनआईआई सेगमेंट में 1.39 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से में 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।

कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस कैटेगरी में 1.43 गुना तक आवेदन आए हैं। इससे साफ है कि कंपनी के कर्मचारी और छोटे निवेशक दोनों ही इस इश्यू पर भरोसा जता रहे हैं।

यह IPO 9 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर होने की संभावना है।

ग्रे मार्केट में दिखी जोरदार रौनक

LG Electronics India के शेयरों की ग्रे मार्केट में शुरुआत से ही शानदार डिमांड बनी हुई है। बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, कंपनी के शेयर वर्तमान में ₹1,458 प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि IPO का ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,140 तय किया गया है। यानी फिलहाल ग्रे मार्केट में लगभग ₹318 का प्रीमियम मिल रहा है।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर यही रुझान जारी रहा तो लिस्टिंग के समय निवेशकों को करीब 27 से 28 प्रतिशत का मुनाफा देखने को मिल सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत ब्रांड वैल्यू और मार्केट लीडरशिप के चलते कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

कंपनी का बिजनेस और मार्केट पोजिशन

LG Electronics India देश के घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और मोबाइल सेगमेंट में लंबे समय से मार्केट लीडर रही है। कंपनी की भारत में गहरी पकड़, मजबूत ब्रांड वैल्यू, बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और इनोवेशन पर फोकस ने इसे प्रतिस्पर्धा में आगे रखा है।

कंपनी के पास देशभर में करीब 60,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं और यह 400 से अधिक शहरों में अपनी मौजूदगी रखती है। इसके साथ ही कंपनी भारत में दो बड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स संचालित करती है जिनसे घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात की जरूरतें भी पूरी की जाती हैं।

एनालिस्ट्स का क्या कहना है

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने LG Electronics India के IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। फर्म का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन मौजूदा स्तर पर उचित है। फर्म के अनुसार, FY26 की अनुमानित आय के आधार पर कंपनी लगभग 37.6 गुना प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेशियो पर वैल्यूएशन मांग रही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पोस्ट-इश्यू कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹7,73,801 मिलियन तक पहुंच सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, लगातार बढ़ती आय और बाजार में स्थायी उपस्थिति इसे लंबे समय तक ग्रोथ देने की क्षमता प्रदान करती है।

IPO का आकार और प्राइस बैंड

LG Electronics India का यह ₹11,607 करोड़ का पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। यानी कंपनी को इससे कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी, बल्कि मौजूदा प्रमोटर्स अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड ₹980 से ₹1,140 प्रति शेयर तय किया है।

इस इश्यू में निवेशक कम से कम एक लॉट में 13 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी न्यूनतम निवेश राशि ₹14,820 होगी। वहीं, अधिकतम 14 लॉट तक आवेदन किया जा सकता है।

Leave a comment