Columbus

Made in India Arattai App का कमाल: ऐसा फीचर जो WhatsApp में नहीं

Made in India Arattai App का कमाल: ऐसा फीचर जो WhatsApp में नहीं

मेड इन इंडिया Arattai ऐप इन दिनों तेजी से पॉपुलर हो रही है। Zoho Corporation द्वारा लॉन्च की गई इस मैसेजिंग ऐप में Android TV सपोर्ट जैसा फीचर है, जो अब तक WhatsApp में उपलब्ध नहीं है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद ऐप की डाउनलोड संख्या बढ़ी और यह ऐप स्टोर पर टॉप पर पहुंच गई।

Arattai App Feature: Zoho Corporation की मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Arattai हाल के दिनों में सुर्खियों में है। 2021 में लॉन्च हुई इस ऐप को दोबारा लोकप्रियता तब मिली जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इसे सपोर्ट करने की अपील की। खास बात यह है कि इसमें Android TV सपोर्ट फीचर मौजूद है, जिसके जरिए यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग और वीडियो कॉल का अनुभव ले सकते हैं। WhatsApp जैसी सुविधाओं के बावजूद यह एक अनोखे फीचर की वजह से लोगों को तेजी से आकर्षित कर रही है।

स्मार्ट टीवी पर चैटिंग और कॉलिंग का मिलेगा अनुभव

पिछले कुछ दिनों से Zoho Corporation की मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Arattai चर्चा में है। इस ऐप में एक ऐसा फीचर मौजूद है, जो अब तक WhatsApp पर नहीं मिला। दरअसल, Arattai का एक डेडिकेटेड Android TV ऐप है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी पर चैटिंग और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग और ग्रुप कॉल का अनुभव इसे WhatsApp से अलग और खास बनाता है।

WhatsApp जैसे फीचर्स लेकिन एक कदम आगे

Arattai में लगभग सभी फीचर्स WhatsApp जैसे ही हैं, जिनमें टेक्स्ट मैसेजिंग, ऑडियो/वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयरिंग शामिल है। फर्क सिर्फ इतना है कि जहां WhatsApp अभी तक टीवी सपोर्ट नहीं देता, वहीं Arattai यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर भी कनेक्ट होने का मौका देता है। यूजर्स बड़े स्क्रीन पर आसानी से ग्रुप कॉल कर सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को एक साथ देख सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद बढ़ी लोकप्रियता

हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इस ऐप को सपोर्ट करने की अपील की थी। इसके बाद Arattai के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और यह ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली मैसेजिंग ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई। इसे अब WhatsApp के भारतीय विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है।

2021 में हुआ था लॉन्च

‘Arattai’ शब्द का मतलब तमिल में अनौपचारिक बातचीत होता है। Zoho Corporation ने इसे 2021 में एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। उस समय इसे ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी, लेकिन अब अचानक बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी को अपने सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर को इमरजेंसी बेसिस पर मजबूत करना पड़ रहा है। Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने भी माना कि नए यूजर्स की संख्या कई गुना बढ़ गई है।

Leave a comment