Medistep Healthcare 8 अगस्त 2025 से SME प्लेटफॉर्म पर अपना IPO लॉन्च कर रही है, जिसका प्राइस ₹43 प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ₹16.09 करोड़ जुटाकर मैन्युफैक्चरिंग विस्तार, नई मशीनरी और वर्किंग कैपिटल जैसे कार्यों में लगाएगी। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ₹12 है, जिससे लिस्टिंग गेन की संभावना है।
नई दिल्ली: हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की उभरती कंपनी Medistep Healthcare 8 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक SME प्लेटफॉर्म पर अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है। कंपनी ₹43 प्रति शेयर के भाव पर ₹16.09 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस राशि से वह अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार, नई मशीनें खरीदने, कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने और कॉर्पोरेट खर्चों को मैनेज करने की योजना में है। कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की पहुंच को बढ़ाना है।
₹43 प्रति शेयर तय हुआ प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने IPO के लिए ₹43 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 3000 शेयरों के लॉट साइज में आवेदन करना होगा। यह इश्यू मुख्य रूप से उन निवेशकों को आकर्षित करेगा जो स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों में जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहने वाले हैं।
Medistep Healthcare अपने पब्लिक इश्यू के ज़रिए बाजार से कुल ₹16.09 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। इस इश्यू के तहत कंपनी करीब 37,44,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनका फेस वैल्यू ₹10 तय किया गया है।
शेयरों का बंटवारा ऐसे होगा
इस IPO में से 17.79 लाख शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 17.76 लाख शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को मिलेंगे और 1.89 लाख शेयर मार्केट मेकर्स के लिए तय किए गए हैं। इससे रिटेल निवेशकों को अच्छे मौके मिल सकते हैं क्योंकि SME सेगमेंट में रिटेल भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
Medistep Healthcare के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरधारी लाल प्रजापति ने बताया कि यह IPO कंपनी के विस्तार के प्रयासों को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से न केवल कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी बल्कि घरेलू और विदेशी बाजारों में भी उनकी पहुंच को मजबूती मिलेगी। प्रजापति के अनुसार, कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो व्यापक है, जिसमें सैनिटरी पैड्स, फार्मा, न्यूट्रास्युटिकल्स, सर्जिकल प्रोडक्ट्स और इंटीमेट केयर से जुड़े आइटम शामिल हैं।
कम लागत और मजबूत नेटवर्क कंपनी की खासियत
2023 में स्थापित इस कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका कम लागत वाला उत्पादन मॉडल और मजबूत वितरण नेटवर्क है। कंपनी रिटेल चैनलों और वितरकों के जरिए देशभर में अपने प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करती है। इसका लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी उत्पादों को किफायती कीमत पर उपलब्ध कराना है।
Medistep Healthcare का प्रदर्शन वित्तीय रूप से भी लगातार सुधरता दिख रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में ₹3907.19 लाख का राजस्व दर्ज किया था, जो कि 2024-25 में बढ़कर ₹4965.48 लाख हो गया है। EBITDA की बात करें तो यह भी ₹454.2 लाख से बढ़कर ₹560 लाख हो गया है। वहीं, शुद्ध लाभ (PAT) FY24 के ₹332.76 लाख से बढ़कर FY25 में ₹414.42 लाख तक पहुंच गया है।
शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद Medistep Healthcare का अनुमानित मार्केट कैप ₹61.10 करोड़ के आसपास रहेगा। यह आंकड़ा कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति और शेयर की कीमत को देखते हुए तैयार किया गया है।
IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या कहता है
बाजार से आ रही ताजा जानकारी के अनुसार, Medistep Healthcare के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹12 बताया जा रहा है। यानी कि ₹43 के इश्यू प्राइस पर यह शेयर लिस्टिंग के समय करीब ₹55 पर खुल सकता है। इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 27.91 प्रतिशत का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
बाजार में मिल सकती है अच्छी प्रतिक्रिया
IPO मार्केट में इस समय कई नए विकल्प सामने आ रहे हैं, लेकिन हेल्थकेयर और फार्मा जैसे सेक्टर में निवेशकों की खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है। ऐसे में Medistep Healthcare का इश्यू भी अच्छी मांग पैदा कर सकता है, खासकर उन निवेशकों के बीच जो SME प्लेटफॉर्म पर उभरती कंपनियों में शुरुआती चरण में निवेश करना पसंद करते हैं।
स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर देश में तेजी से जागरूकता बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों में भी सैनिटरी नैपकिन्स और अन्य इंटीमेट केयर प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है। साथ ही, फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल सेगमेंट में भी बड़े स्तर पर विस्तार की संभावनाएं बन रही हैं।
कंपनी का फोकस विस्तार पर
Medistep Healthcare ने साफ कर दिया है कि IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने में लगाया जाएगा। इससे उत्पादन तेज होगा और कंपनी ज्यादा से ज्यादा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी।